जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने हिंदू परिवार पर की फायरिंग, 3 की मौत, 10 घायल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने निहत्थे हिंदू परिवार पर हमला किया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। यह घटना रविवार रात 7.15 बजे हुई। आतंकवादियों की तलाश जारी है। वही कूपवाड़ा में सेना व पुलिस की टीम ने एक घर से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार बरामद किए।

राजौरी में रात करीब 7.15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल डांगरी के पास यह गोलीबारी की गई। बताया जाता है दो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी। आतंकवादियों का निशाना हिंदू परिवार था जिसमें एक हिंदू महिला व बच्चे के साथ तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की बात भी आ रही है हालांकि डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। सेना ने घटना वाले क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर, कूपवाड़ा में सेना व पुलिस ने चटकड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सेना-पुलिस की टीम को यहां से पांच पिस्टल, 10 पिस्टल मैग्जीन, 77 पिस्टल राउंड, एक पिस्टल क्लीनिंग रॉड, एक पिस्टल यूजर मैनुअल गाइड, चार हैंड ग्रेनेड और 9.450 किलोग्राम वजन की हीरोइन मिली। इस मामले में टीम ने उमर अजीज पुत्र अजीज-उ-रहमान निवासी चटकड़ी को गिरफ्तार किया है। साल 2022 में सेना व पुलिस ने कुल 172 आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page