भाजपा विधायक मेंदोला ने कहा- मैं मोदीजी के परिवार का सबसे छोटा सदस्य, आपका घमंड..

विधायक रमेश मेंदोला

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने आज जारी एक बयान में कांग्रेस के एक प्रवक्ता को करारा जवाब दिया है। श्री मेंदोला ने कहा कि मैं तो मोदीजी के परिवार का सबसे छोटा सदस्य हूं और छोटा ही रहना चाहता हूं। केंद्र में मोदीजी की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राज्य में भाजपा की उपलब्धियों ने पूरे इंदौर और बल्कि पूरे देश को मोदीजी का परिवार बना दिया है। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के विश्वास
और क्षेत्र के लोगों के स्नेह ने इस परिवार के सबसे छोटे सदस्य के नाते कई बार मुझे पांच राज्यों में सबसे ज्यादा वोट से जिताया। मोदीजी के परिवार के दुलार की चमक, दमक मेरे सिर माथे पर है।

श्री मेंदोला ने कहा कि मैं बहुत छोटा हूं पर कांग्रेस के प्रवक्ता महोदय के.के. मिश्रा बहुत बड़े है और उनका अहंकार तो और भी बड़ा है। वे इतने बड़े है कि उनकी पार्टी ने कभी उन्हें पार्षद का टिकिट देने लायक भी नहीं समझा। वे इतने बड़े है कि 90 के दशक में कांग्रेस को ठोकर मारकर तिवारी कांग्रेस में चले गए थे और वहां से रोज कांग्रेस को आइना दिखाते थे। मेंदोला ने कहा मैं चाहता हूं कि के के मिश्रा का अहंकार और बड़े और इतना बड़े कि कांग्रेस कभी उन्हें उनके घर के क्षेत्र से पार्षद का टिकिट तो दे ही दे। उल्लेखनीय है कि श्री मेंदोला ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके राहुल गांधी के इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी उस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि कुछ नेता जिनका कद छोटा है वे राहुल गांधी के खिलाफ बोलते है। एक बात यह भी देखी गई है कि विपक्ष के कुछ नेता पी.एम. नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही रमेश मेंदोला पर भी परिवार के नाम कटाक्ष करते हैं लेकिन मेंदोला हर बार विधानसभा चुनाव में अपने वोट का आंकड़ा बढ़ाकर जवाब देते हैं। इस विधानसभा चुनाव में तो मेंदोला ने 1.07 लाख वोट से रिकॉर्ड जीत अर्जित की थी। मेंदोला के करीबी बताते हैं कि उन्होंने भी जनता की सेवा के लिए शादी नहीं की है और यही कारण है कि जनता ही उनका परिवार है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page