अयोध्या में रामंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर में विशेष आयोजन, कही टाउनशिप सजी तो कही होगा भंडारा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

22 जनवरी 2024 का दिन पूरे विश्व के हिंदुओं के लिए विशेष होने वाला है क्योंकि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी दिन इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी विशेष आयोजन होने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां चल रही है। शहर जहां भगवे रंग में रंगने जा रहा है वहीं रात में रोशनी से जगमग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। सरकारी भवनों पर तो रोशनी लगाई ही जा रही है लेकिन कई लोग अपने घरों पर भी लाइटिंग करने जा रहे हैं।

 सूर्यदेवनगर के बी सेक्टर में शिव मंदिर पर तो एक दिन पहले यानी 21 जनवरी से ही लोगों का हुजूम जुटने लगेगा। शाम को 7 बजे से भजन शुरू हो जाएंगे। अगले दिन सुबह 8 बजे से एक बड़ी एलईडी लगाई जाएगी जिसपर अयोध्या से लाइव टेलिकास्ट दिखाया जाएगा। जनता को बैठने की सुविधा दी गई है। यह मंदिर इसलिए भी महत्व रखता है क्योंकि करीब 8 महीने पहले नगर निगम ने इस मंदिर को तोड़ दिया था। जनता के विरोध के बाद मंदिर पुन: बनाया गया। क्षेत्र के पार्षद व एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि लाइव टेलिकास्ट के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के आयोजन वे अपने क्षेत्र में अन्य जगह भी करवा रहे हैं।

रेसलिंग सेंटर का जन्मदिन भी इसीदिन..

यह संयोग की बात है कि म.प्र. के पहले बालिका रेसलिंग सेंटर स्व. ताराचंद दादा बालिका सेंटर का पहला जन्मदिन भी 22 जनवरी को ही आ रहा है। रेसलिंग सेंटर से संयोजक नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान) व उस्ताद महेश वर्मा (बच्चू पहलवान) ने बताया कि 22 जनवरी 2023 को हमने रेसलिंग सेंटर की शुरुआत की थी। इस दिन विधायक मधु वर्मा ने मिट्टी में घी, हल्दी, छाछ आदि मिलाकर मिट्टी का अखाड़ा शुरू किया था। बाद में म.प्र. सरकार ने मेट दी जिसपर आज बालिकाएं प्रैक्टिस कर रही है। रेसलिंग सेंटर के अध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को हम रेसलिंग सेंटर पर जन्मदिन मनाने के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का वितरण करेंगे। इसदिन आतिशबाजी भी की जाएगी।

सिल्वर स्प्रींग फेस टू में तो लग गई लाइटिंग, अयोध्या जाने वालों का स्वागत

बायपास पर रालामंडल पहाड़ी के समीप बसी टाउनशिप सिल्वर स्प्रींग पार्ट टू में तो अभी से रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रहवासियों में जोश भर गया है। पूरी टाउनशिप को रोशन कर दिया गया है। रात में यह टाउनशिप काफी जगमगाने लगी है। 22 जनवरी के दिन यहां भी महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। ऐसा नहीं है कि सिल्वर स्प्रींग ही टाउनशिप है जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह विशेष रूप से मनाया जा रहा है। इंदौर की हर गली-मोहल्ले में कोई न कोई आयोजन हो रहे हैं। शहर की जनता उन लोगों का भी स्वागत कर रही है जो 22 जनवरी को अयोध्या जा रहे हैं। दो दिन पहले पुणे से निकले 10 साइकिल यात्रियों का बायपास पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले जनार्दन शर्मा ने बताया कि ये साइकिल सवार पुणे से 10 जनवरी को निकले हैं और 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने वाले हैं। ये सभी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वहां जा रहे हैं। हमारे इंदौर के लिए यह गौरव की बात है कि अयोध्या जाने वाले कई यात्री शहर से होकर गुजर रहे हैं और यहां की स्वच्छता की तारीफ भी कर रहे हैं।

पुणे के साइकिल यात्री

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page