स्टूडेंट्स खुद अपना उद्योग स्थापित करने पर विचार करें- आशा दरयानी

विहान हिंदुस्तान न्यूज
हर छात्र का सपना होता है कि उसका जीवन खुशहाल रहें। हर छात्र की अपनी सोच भी होती है, किसी को अधिकारी बनना है तो कोई अच्छी नौकरी चाहता है। खुद के द्वारा उद्योग स्थापित करने को लेकर कम ही लोग सोचते हैं और जो यह सोचता है वह सबसे अलग ही होता है चाहे वह अपने जीवन में सफल हो या न हो। एक बात यह भी है कि इन छात्रों को खुद का उद्योग लगाने की सलाह देने वाले भी कम ही मिलते हैं।
हाल ही में महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज आफ प्रोफेशनल साइंसेज में आयोजित विज्ञान में विविधता को उत्प्रेरित करने के विषय पर व्याख्यान देने आई आशा दरयानी ने कुछ इस तरह के ही विचार रखे। आशा कंफेकशनरी इंदौर की संस्थापक आशा दरयानी ने कहा स्टूडेंट्स
को अपने स्वयं के उद्योग स्थापित करने पर विचार करना चाहिए। उन्हें विज्ञान में करियर बनाने और विज्ञान के क्षेत्र में जागरूक होना होगा। श्रीमती दरयानी ने कहा महिलाओं को उद्योगों में बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा भी अवसर दिए जा रहे है। इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए।

कार्यक्रम में अतिथि स्वागत प्रो. सीमा शिंत्रे द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्लोबल वूमेन ब्रेकफास्ट का वीडियो दिखाया गया। विद्यार्थियों को इंडस्ट्री आशा कन्फैक्शनरी में विजिट करवाई गई। इस दौरान आशा कंफेक्शनरी के विभिन्न विभाग मैन्युफैक्चरिंग, पैकजिंग, सेल्स मार्केटिंग एंड एचआर में विभिन्न तकनीकी तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में 75 विद्यार्थी शामिल थे। आभार प्रो. महिमा शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page