आपकी जेब में सिक्कों का भार भी बना रहे ऐसी व्यवस्था कर रहा रिजर्व बैंक


विहान हिंदुस्तान न्यूज


डिजीटल पेमेंट के युग में रिजर्व बैंक के लिए भी चुनौतियां कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात तो कर रहे हैं लेकिन रिजर्व बैंक की कुछ परेशानियां भी है जिसपर वह काम कर रहा है। अभी उसकी परेशानी सिक्कों को लेकर है। उसके पास सिक्कों का भरमार है जिसे वह चलन में बनाए भी रखना चाहता है। इसलिए वह ऐसी व्यवस्था कर रहा है जिससे उपभोक्ताओं यानी आपकी जेब में सिक्के भी बने रहे।
रिजर्व बैंक ने 1, 2, 5 व 10 रुपयों के सिक्कों को मार्केट में चलाए रखने के लिए अपनी योजना तैयार की है। शहरों में डिजीटल पेमेंट का चलन ज्यादा है तो उसने गांवों या उन छोटे शहरों पर ध्यान देना शुरू किया है जहां डिजीटल पेमेंट शुरू होने में लंबा समय लगना है। उसने बैंकों को इसके लिए ज्यादा इंसेंटिव देना तय किया है। अभी तक एक बैग पर रिजर्व बैंक 25 रुपये इंसेंटिव देता था जो बढ़ाकर उसने 65 रुपये कर दिया है। रिजर्व बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि यदि बैंक गांव या सेमी अरबन एरिया में सिक्के देते हैं तो उन्हें प्रति बैग के हिसाब से उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त इंसेंटिव मिलेगा। रिजर्व बैंक ने कहा है थोक ग्राहकों को भी सिक्के उपलब्ध कराए जाए। हाट बाजार में भी सिक्कों की बढ़ोतरी की जाए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page