पंचायत चुनाव का मतदान दिखा गया सब्जियों पर असर, मंडी में लगभग दोगुने दाम पर बिकी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पंचायत चुनाव के चलते आज मतदान है। जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां की जिसके चलते मतदान कार्य चल रहा है। इन चुनावों का असर यह रहा कि इंदौर में सब्जियों के दाम आसमान छू गए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मतदान कार्य में जो व्यस्त रहे।

चोइथराम सब्जी मंडी में आज आवक कम देखी गई। अन्य दिनों की अपेक्षा मंडी खाली-खाली भी दिखी। यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि गांव से आने वाले किसान मतदान के लिए वहां रूके या सरपंच-पंच पदों पर खड़े उम्मीदवारों के लिए क्षेत्र में बने रहे। टमाटर तो पहले से ही महंगा था जिसपर बहुत ज्यादा असर नहीं आया लेकिन अन्य सब्जियां काफी महंगी मिली। मंडी में ही सब्जियों के भाव लगभग दोगुने रहे जिसके मार्केट में आने पर और ज्यादा महंगे होने की बात आ रही है।

कुछ ये थे मंडी में सब्जियों के भाव

लोकी 20 रुपये किलो

गिलकी 40 रुपये किलो

शिमला मिर्च 60 रुपये किलो

भिंडी 40 रुपये किलो

टमाटर 50 से 60 रुपये किलो

गोभी 40 रुपये का एक पीस

धनिया 60 रुपये किलो

पालक 10 रुपये की एक गड्डी

बैंगन 20 रुपये किलो

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page