हिंदू संस्कृति पर नया हमला, अंडरगारमेंट्स पहनाकर मंगलसूत्र का किया एड, जमकर विरोध


विहान हिंदुस्तान न्यूज
लगता है भारत में हिंदू संस्कृति पर हमला करके किसी प्रोडक्ट या व्यक्ति को आगे बढ़ने में आसानी होती है। चूंकि हिंदू अन्य कुछ धर्मों की तरह खूनी जंग नहीं करते इसलिए ऐसे लोगों की हिम्मत हो जाती है। हिंदू धर्म के तीज-त्योहारों का उपयोग गलत तरीके से किया जा रहा है। टायर, च्वनप्राश के बाद अब मंगलसूत्र बेचने के लिए भद्दे तरीके से हिंदू संस्कृति का उपयोग किया जा रहा है। हाल ही में सब्यासाची ने इंटीमेट फाइन ज्वैलरी के नाम से अपना नया ज्वैलरी कलेक्शन लांच किया और इसे बेचने के लिए मॉडल को अंडरगारमेंट पहनाकर मंगलसूत्र फ्लांट किया गया। इस एड की काफी आलोचना हो रही है।
ख्यात फैशन डिजाइनर सब्यासाची इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बुधवार को उनके नए ज्वैलरी एड कैंपेन की तस्वीरे वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रायल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज देते हुए दिखाई दिए। यह सब्यासाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का ही पार्ट है। इन फोटोज में माडल्स अंडरगारमेंट्स पहनकर मंगलसूत्र को फ्लांट करते भी नजर आ रही है। ट्रोलर्स ने जिस अंदाज में आक्रामकता दिखाई है उससे उम्मीद की जा रही है जल्द ही इस एड कैंपेन को वापस लिया जाएगा हालांकि पुलिस प्रकरण दर्ज किए जाने की बात भी आ रही है। एक ने ट्रोल करते हुए कहा इस तरह के विज्ञापन देखने से कोई ज्वैलरी नहीं खरीदेगा क्योंकि उसे यह लगेगा की उसे भी माडल की तरह चीप होना पड़ेगा। शीतल चोपड़ा नाम की एक ट्रोलर ने एक साड़ी पहनी हुई महिला का फोटो डाला जिसके गले में ज्वैलरी है। ट्रोलर का कहना है यह सही तरीका है ज्वैलरी को एड करने का। कुछ ट्रोलर ने कहा यह कंडोम का एड लग रहा है तो कोई बोला यह अंडरगारमेंट बेचने का विज्ञापन नजर आ रहा है। कुल मिलाकर स भी ट्रोलर्स ने इस एड को खारिज किया है। हिंदू धर्म के अपमान की बात भी की जा रही है जिसे लेकर एड बनाने वाले व कंपनी को दंडित करने की मांग उठने लगी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page