..क्योंकि आप जलते हैं सलमान खान से

मुकेश नेमा की व्यंगात्मक कलम से

राधे को लेकर जो इतना रोना पीटना मचा रहे हैं आप वो केवल इसलिये है क्योंकि आप जलते है सलमान से । पहले लॉट में वैक्सीन लगवाने की पकी उम्र में पच्चीस साला सुंदर कन्याओं के साथ लिपटना चिपटना सबकी क़िस्मत में नहीं होता । ऐसा करने के लिये पैसे भी मिलते हैं उसे । इसलिये मिलते हैं क्योंकि उसे ऐसा करता देखते के लिये लोग अपनी गांठ ढीली करने के लिये राज़ी है ।
मज़े की बात यह है आप उसकी फ़िल्म को लेकर उसे गरियाते भी है और उसकी फ़िल्में देखने वालों की लाईन में सबसे आगे खड़े होते है। हर बार ऐसा ही करते हैं आप। देखते हैं । हाय हाय करते हैं फिर । मन यही कहता है, हाय हुसैन हम क्यों ना हुए उसकी जगह । यही अफ़सोस, नाराज़गी बनकर निकलता है मन से । पानी पी पीकर कोसते हैं आप सलमान को । पर चूंकि कौओं को कोसने से ढोर नहीं मरते । सलमान का भी आपकी बद्दुआओं से कुछ नहीं बिगड़ता।
और फिर सलमान ने कोई न्यौता दिया नहीं था आपको राधे देखने के लिये । आपकी देहरी पर पीले चावल लेकर नहीं आया कभी वो । उसने नहीं मारा आपको । आप खुद मरे । और फिर उसने आपके लिये फ़िल्म बनाई भी नही । उसके पास अपने भक्त है, जो स्क्रीन पर फेंकने के साल भर चिल्लर इकट्ठा करते हैं । ऐसे भक्त जिन्हे कहानी वहानी से कोई मतलब नहीं । ऐसे भक्त जिनके लिये फ़िल्म में भाई का होना ही काफ़ी है । इसलिये यह ग़लतफ़हमी भी दूर कर लीजिये कि वो आपके भरोसे है ।
आप अपना रोना पीटना जारी रखिये । सलमान का फ़ायदा ही है इसमें । लोग ऐसी बातें सुनकर और भीड़ लगाते हैं । यह तस्दीक़ करने के लिये उसकी फ़िल्में देखते है कि क्या वाक़ई उसने इस बार पिछली बार से ज़्यादा वाहियात फ़िल्म बनाई है । ऐसे में सलमान की जेब एक बार फिर लबालब भर जाती है । फ़िल्म बनाई ही इसलिये थी उसने । आप टसुए बहा कर उसका मक़सद पूरा करने में मददगार ही होते है ।
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का रजनीकांत है वो । अगले कुछ सालो में वो अपनी नाती पोतों की उम्र की लड़कियों के साथ भी नाचता कूदता दिखेगा । क़िस्मत का धनी है ये पट्ठा । पिछले जन्म में मोती दान किये थे उसने । ऐसे में वो हर बार पिछली बार से भी ज़्यादा घटिया फ़िल्म बनायेगा और आप हमेशा देखेंगे । देखेंगे भी और रोते भी रहेंगे । यही करेंगे आप और कुछ कर भी नहीं सकते ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page