आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की हत्या की, कल से हड़ताल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग लगातार जारी है। रविवार को आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय एक स्थानीय बैंक में गार्ड का काम करता था हालांकि आज वह पत्नी को लेकर बाजार में निकला था जहां हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद कश्मीर में हिंदू संगठनों खासकर कश्मीरी पंडितों ने कल से हड़ताल करने की बात कही है।

संजय शर्मा पर रविवार सुबह 10.30 बजे हमला किया गया। वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार जा रहे थे। बाजार में ही अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियां चलाई जिससे वे गिर पड़े। संजय को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कश्मीर से विस्थापन के दौरान भी संजय व उनका परिवार घाटी में ही रहा था। संजय की हत्या के बार कश्मीर में निवास कर रहे हिंदुओं ने कल से हड़ताल करने की बात कही है। कश्मीरी पंडितों की समिति के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने एक बयान में कहा है कि कश्मीरी समाज के खिलाफ आतंकवादियों की हो रही क्रूरता खासकर टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति कल हड़ताल की अपील करती है। उधर, संजय शर्मा की हत्या पर राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बयान जारी करके कहा है मैं संजय शर्मा पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीडि़त परिवार के साथ खड़ा हूं। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। प्रशासन ने आतंकवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी। नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने भी संजय शर्मा की हत्या को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ ने भी संजय शर्मा की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page