होली पर सख्ती का प्रशासन का तुगलकी फरमान, होली पर छूट दे प्रशासन-संजय शुक्ला

होली जलाएंगे भी और मनाएंगे भी प्रशासन में ताकत हो तो रोक के बताए। यह बात विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में होली पर सख्ती और लॉकडाउन लगाने जैसे निर्णय की आलोचना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक गरीब विरोधी थी लेकिन अब हिन्दू विरोधी भी हो चुकी हैं। रंगों के त्योहार पर सरकार ने कोरोना की आड़ में प्रतिबन्ध लगा दिया है, होली का त्योहार धार्मिक महत्व के साथ-साथ ही आर्थिक महत्व से भी जुड़ा है। होली दहन पर हमारी माता बहने होलिका की पूजा करती है और हर मृतक परिवार में समाज और परिवार के लोग रंग डालने जाते है। आखिर भाजपा सरकार इतनी अमानवीय क्यों हो रही है? पूरे देश मे विभिन्न राज्यो में चुनाव चल रहे है और लाखों लोगों की रैलियां की जा रही है उस पर प्रतिबंध क्यों नही••? लेकिन क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के 15 से 20 सदस्य जो खुद नेतागिरी के नाम पर बिना मास्क के सैकड़ो की भीड़ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम करते हैं वो इंदौर के माई बाप बनने की कोशिश कर रहे है। इनको ये नहीं पता कि लाखों गरीब रंग, गुलाल, पिचकारीओ की छोटी-छोटी दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण भी करते है लेकिन गरीब विरोधी भाजपा सरकार प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर की जनता की खुशी के रंग में भांग डालने का प्रयास कर रहा है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे और किसी भी कीमत पर त्योहार जरूर मनाएंगे ।
विधायक शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इस हिन्दू विरोधी निर्णय का विरोध करती है। पूरे इंदौर में जिन परिवार में गमी हुई है चाहे कोंग्रेसी हो या बीजेपी के उनके घर जाकर रंग चढाने जाऊँगा जो की एक धार्मिक प्रक्रिया है। पूरे शहर में ”अपनी सुरक्षा के साथ मनाए अपना त्योहार ” अभियान चलाएगी इस अभियान में पूरे इंदौर की जनता बता देगी की इंदौर सफाई के साथ सुरक्षा में भी न॔बर वन हैl

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page