अब सऊदी अरब की बाला मिस यूनिवर्स में ले रही हिस्सा, इस मुस्लिम देश में एक और बड़ा बदलाव

रूमी अलकाहतानी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

सऊदी अरब में लगातार बदलाव की बयार चल रही है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल ने महिलाओं को कई अधिकार देने के बाद अब उन्हें मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। कभी धार्मिक कट्टरता के लिए पहचाने जाने वाले सऊदी अरब से 27 वर्षीय मॉडल रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। महिलाओं को ड्राइविंग का लाइसेंस देने, फुटबॉल जैसे खेल को देखने की अनुमति देने, गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब खरीदने की अनुमति देने के बाद सऊदी प्रिंस 37 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश की महिला प्रतिनिधि को भेजने का फैसला लिया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला सऊदी अरब पहला इस्लामिक देश बन गया है। हालांकि क्राउन प्रिंस के इस फैसले का कट्टरपंथी दबी जुबान विरोध भी कर रहे हैं। आपको बता दें मॉडल रूमी अलकाहतानी ने सोमवार को इंटाग्राम पर जानकारी दी कि वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश सऊदी अरब की तरफ से हिस्सा ले रही हैं और ऐसा करने वाली वे पहली प्रतियोगी होंगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहली बार है कि सऊदी अरब मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। यह देखना होगा कि सऊदी अरब की यह मॉडल मिस यूनिवर्स की स्विमिंग सूट इवेंट में हिस्सा लेगी या नहीं? हालांकि प्रतियोगी को उस हर इवेंट में हिस्सा लेना होता है जो नियम में आती है। उधर, सऊदी मॉडल व प्रतिभागी रूमी अलकाहतानी ने कहा मेरा योगदान वैश्विक संस्कृतियों के बारे में सीखना और सऊदी संस्कृति व विरासत को दुनिया के सामने लाना है। ​

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page