भारतीय एजेंटो से पाकिस्तान में बैठे आतंकी घबरा रहे हैं, रावलपिंडी में भयभीत दिखा आतंकी सैयद सलाहुद्दीन, जनता को भड़का रहा था

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान में बैठे मुंबई हमलों के मास्टर माइंड आतंकवादी हाफिज सईद के घर बम विस्फोट से हमला हुआ तब से वहां बैठे आतंकवादी घबराने लगे हैं। इन आतंकियों की घबराहट तब और बढ़ गई जब आतंकी बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की हाल ही में पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की यह पता नहीं लेकिन पाकिस्तानी भारतीय एजेंटों पर शक जाहिर कर रहे हैं। बशीर के जनाजे में हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन पहुंचा तो सही लेकिन उसकी सुरक्षा में पाकिस्तान की सेना व पुलिस लगी थी। सलाहुद्दीन ने जनता के बीच काफी भड़काऊ भाषण दिया और भारत को नष्ट करने तक की बात कही।

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से भारतीय एजेंटों से आतंकवादी घबराएं दिख रहे हैं। पहले तो भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए गुलाम कश्मीर में आतंकवादी कैंपों पर हमला करके कई आंतकियों को मौत के घाट उतारा गया था। इसके बाद जून 2021 में हाफिज सईद के घर पर विस्फोट होने से पाकिस्तान भयभीत हो गया था। यह विस्फोट एक कार में हुआ जिसमें 200 किलोग्राम विस्फोटक था। इस हमले में 24 लोग घायल भी हो गए थे। हमले के दौरान आतंकी सरगना हाफिज सईद घर पर ही था हालांकि वह बच गया था। इस हमले को भारतीय एजेंटों की साजिश बताया गया था। दो दिन पहले रावलपिंडी में जम्मू-कश्मीर के निवासी बशीर अहमद पीर की हत्या को भी भारतीय एजेंटों से जोड़कर देखा जा रहा है। बशीर अहमद पीर जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा का रहने वाला था और पिछले 15 सालों से वह पाकिस्तान में रह रहा था। समय-समय पर वह कश्मीर में आकर या पाक में बैठे-बैठे ही संपर्क कर युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काकर आतंकी ट्रेनिंग देता था। वह इन युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन या अन्य किसी संगठन में भर्ती करवाता था। बशीर अहमद जब रावलपिंडी में एक पान की दुकान पर खड़ा था तब दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उसे गोलियों से छलनी कर दिया। पाक सेना का मानना है भारतीय एजेंट इजरायली एजेंसी मोसाद की तरह काम कर रहे हैं और वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान भारत पर यह आरोप भी लगा रहा है कि वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को भड़का रहा है। कुछ समय पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी पाकिस्तान से भाग गया था। उसे भारतीय एजेंटों से इतना डर बैठ गया था कि उसने अपना कराची स्थित बंगला ही छोड़ दिया था और गुप्त स्थान पर विदेश में छिप गया था। हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन को देखकर भी यही समझ आ रहा है कि उसे भी अपनी जिंदगी गंवाने का डर है और यही कारण है कि वह भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान की जनता को भड़का रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page