विद्यार्थी जीवन से ही करियर की बुनियाद रखी जाती है – श्री व्यास

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वावधान में खजराना हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस छठवें आयोजन में ‘ नई शिक्षा नीति में नए दौर के करियर’ विषय पर बोलते हुए प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जयंतीलाल भण्डारी ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां यह नीति पूरी तरह अमल में लाई गई है । इस नीति के कारण आगामी वर्षों में शिक्षा क्षेत्र आमूलचूल बदलाव आएंगे । उन्होंने कहा की भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता भारत के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने में गेम चेंजर होगी । इस डिजिटल युग में 9वीं कक्षा से कोडिंग और डिजिटल स्किल्स पर ध्यान देने की जरूरत है । बच्चों को अपनी रुचि, योग्यता और क्षमता को देखते हुए करियर का चुनाव करना चाहिए । आज सभी विषयों में सुनहरे करियर की संभावनाएं हैं ।
‘ इंट्रेंस एवं कॉम्पिटीशन एक्जाम की तैयारी’ पर विद्यार्थियों को सीख देते हुए अपर संचालक वित्त श्री अखिल कुमार वर्मा ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा कि मेन पावर, मशीन एंड टूल्स, मिनरल्स तथा मनी पावर विकसित राष्ट्र बनाने के महत्वपूर्ण घटक हैं । मेन पावर आप लोगों के रूप में है । परीक्षा में उचित रणनीति, दृढ़ संकल्पता और समय प्रबन्धन पर भी ध्यान दें ।
अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास ने कहा कि आपकी धैर्यशीलता का मैं कायल हो गया हूँ । विद्यार्थी जीवन से ही करियर की बुनियाद रखी जाती है । आप असफलता से विचलित न हों । पुनः प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी ।
कार्यक्रम के संयोजक भगवतीप्रसाद पंडित ने कहा कि इस परिवर्तन के दौर में विद्यार्थियों की विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलना बहुत जरूरी हो गया है । अपने करियर का तानाबाना बुनने के लिए परामर्श बहुत जरूरी है ।
अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गुप्ता ने बच्चों से कहा कि आज का दिन आपके लिए अहम है । यहाँ से मिले मार्गदर्शन को आप अमल में लाएं तथा करियर बनाने में दिए जा रही टिप्स का उपयोग करें ।
कार्यक्रम के सहसंयोजक कृष्णकांत आर्य ने कहा कि जिले के प्रत्येक सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क गाइडेंस मिले यही हमारा लक्ष्य है । इसमें हम सफलता भी पा रहे हैं ।
विद्यालय परिवार की ओर से श्री भण्डारी, श्री वर्मा एवम श्री व्यास का शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मान भी किया गया । रिटायर्ड शिक्षक श्री ओमप्रकाश मेहता को जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया । विद्यालय के 6 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र एवम उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
दीप प्रज्ज्वलन , सरस्वती पूजन एवं वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्रीमती पूनम गुप्ता, अल्पना आर्य, संजय पाटिल तथा शाला के विद्यार्थियों ने किया । संचालन श्रीमती सीमा सरदेशमुख एवं भगवती पंडित ने किया तथा आभार श्री कृष्णकांत आर्य ने प्रकट किया ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page