टीचर के घर गुपचुप पहुंचे एसडीएम, गांव वालों ने बाहर से दरवाजा किया बंद..एसडीएम-टीचर दोनों सस्पेंड

सादी वर्दी में पुलिसकर्मी के साथ मुंह पर रूमाल बांधे बाहर निकले एसडीएम

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजस्थान के पाली में उस समय एक सरकारी स्कूली टीचर और एसडीएम गांव वालों के निशाने पर आ गए जब एसडीएम का टीचर के यहां आना-जाना काफी बढ़ गया। बताया जाता है कि एसडीएम के सरकारी कार्य पर इस मिलन का प्रभाव पड़ने लगा। दो दिन पहले जब एसडीएम टीचर के घर गुपचुप पहुंचे तो निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। फिर उसके बाद एसडीएम-टीचर की नौटंकी ऐसी चली की राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा। इन दोनों को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।

जिले के मारवाड़ जक्शन के गुडा मोकमसिंह में रहने वाली एक महिला टीचर के घर एसडीएम अजय अमरावत का आना-जाना काफी हो गया था। एसडीएम जब देखों तब टीचर के घर पहुंच जाते थे। ड्यूटी के टाइम पर भी उनका हाल-ए-मुकाम टीचर का घर ही हुआ करता था। आरोप ये भी लग रहे हैं कि एसडीएम होने की टशन से वे ग्रामीणों को धमकाते भी थे। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर एसडीएम-टीचर को सबक सिखाने की ठानी। हाल ही में जब एसडीएम अपनी कार खड़ी करके गुपचुप टीचर के घर में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर बाद जब एसडीएम बाहर आने लगे तो पता चला बाहर से दरवाजा बंद है। टीचर ने खिड़की से झांका तो ग्रामीणों को बाहर देखकर पहले तो वह चौंक गई लेकिन फिर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने लगी। ऐसे में ग्रामीणों ने दरवाजा खोल दिया। टीचर से जब एसडीएम को बाहर भेजने की बात कही गई तो टीचर ने कहा एसडीएम घर में नहीं हैं। वह दरवाजा लगाकर स्कूल भी चली गई। एसडीएम महिला के घर करीब 16 घंटे रहे। बात जब आला अधिकारियों तक पहुंची तो मामले में गर्मी आई। एसडीएम ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों की शिकायत पर अफसरों को शक हुआ। बाद में सादी वर्दी में पुलिस महिला टीचर के घर पहुंची और एसडीएम को बाहर निकाला। एसडीएम रूमाल से मुंह छिपाए बाहर आए और कार में बैठकर रवाना हो गए।

टीचर को नोटिस देकर कार्रवाई हो रही थी खत्म..लेकिन पूर्व विधायक आ गए

पहले तो टीचर को सामान्य नोटिस देकर पूरे मामले की इतश्री की जा रही थी लेकिन जब ग्रामीण अड़े तब प्रशासन में खलबली मची। ग्रामीणों का साथ मारवाड़ जक्शन के पूर्व विधायक केसाराम चौधरी भी आ खड़े हुए जिससे अफसरों पर दबाव बना। ग्रामीणों ने एसडीएम को 15 अगस्त पर झंडा भी नहीं फहराने दिया। बाद में सरकार ने एसडीएम व टीचर दोनों को निलंबित कर दिया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page