सीमा हैदर को वापस नहीं भेजा तो पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर पर रॉकेट लांचर छोड़े, घरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर वापस अपने देश लौटना नहीं चाहती है लेकिन पाकिस्तानी इस बात को लेकर आक्रोशित हैं। आज पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं के मंदिर पर न सिर्फ रॉकेट लांचर दागे गए बल्कि हिंदुओं के घरों पर अंधाधुंध गोलियां भी चलाई गई। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान पुलिस ने भी की है।

पाकिस्तान के सिंध के काशमोर में ये रॉकेट लांचर दागे गए। यह मंदिर बागड़ी समुदाय का है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डकैत रानो शार ने ली है जिसने सीमा को वापस करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। इस वीडियो में रानो शार ने कहा था हमारी लड़की वापस हमें कर दो। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम पाकिस्तान में मंदिरों पर हमला करेंगे। दोपहर में इन डकैतों ने जब मंदिर पर रॉकेट लांचर छोड़े और हिंदुओं के घरों पर गोलियां चलाना शुरू की तो वहां भगदड़ मच गई। लोग आसपास के सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गए रॉकेट लांचर से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। उधर, गोलीबारी व रॉकेट लांचर छोड़े जाने के बाद पाकिस्तान की पुलिस मौके पर पहुंची जिससे डकैत भाग गए। आपको बता दें सीमा सिंध प्रांत की है और वह पब्जी गेम के खेल में भारत के रहने वाले सचिन मीणा को दिल दे बैठी। वह पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस को सीमा व उसके तीन बच्चों के भारत में होने की जानकारी लगी तो सीमा व सचिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में न्यायालय ने सीमा-सचिन को जमानत पर छोड़ दिया। यह बात भी आ रही है कि सीमा-सचिन सुरक्षा में है ताकि उनपर हमला न हो सके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page