सेना का खुलासा : आतंकवादी हमले के कारण लगी थी सेना के ट्रक में आग, 5 जवान शहीद

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग के पीछे कारण आतंकवादी हमला बताया गया है। इस हमले में अब तक 5 जवान शहीद हो गए हैं और एक गंभीर रूप से घायल है। सेना ने खुलासा किया है कि यह आतंकवादी हमला था और बारिश व कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। सेना इन्हें ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

आज दोपहर 3 बजे पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर भाटादूडियां क्षेत्र में सेना का वाहन जा रहा था। इसमें कुछ जवान बैठे थे। सेना से मिली जानकारी के अनुसार एकाएक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों ने गोलियां चलाने के साथ ग्रेनेड से भी हमला किया जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों ने हमला इतनी तेजी से किया कि जब तक संभलते ट्रक में आग लग गई। एक जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे राजौरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद जब ट्रक में आग लगी तब आसपास के गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए थे। उधर, सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की तैनाती की गई है। इस यूनिट के कारण आतंकवादियों को भय भरा गया है क्योंकि इससे पहले इस यूनिट ने तेज गति से ऑपरेशन करके कई आतंकवादियों को ढेर किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पूरे मामले की जानकारी ली है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page