राज्य स्तरीय लाॅन टेनिस स्पर्धा में इंदौर नोडल को दोनों वर्गों का खिताब

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एसजीएसआईटीएस इन्दौर द्वारा आयोजित आरजीपी राज्य स्तरीय लॉन टेनिस (पु. एंव म.) स्पर्धा का समापन मध्यप्रदेश ओलिम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की मिडिया कमेटी के चेयरमैन ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्रभारी प्राध्यापक खेलकूद प्रो.विजय रोड़े ने की। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे मध्यप्रदेष नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण दातिर एवं विनय कुमार यादव। इस अवसर पर इन्दौर नोडल के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जमील खान एवं धीरज वर्मा भी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी स्पर्धा संयोजक डॉ.मनीष जायसवाल ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग के फाइनल मैच में इन्दौर नोडल ने उज्जैन नोडल को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से पराजित किया। इस मैच में अक्षिता सिंह ने शानदार गेम का प्रदर्शन किया। पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में इन्दौर नोडल ने उज्जैन नोडल को 2-1 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस मैच में इन्दौर नोडल की ओर से कप्तान पारस शौकीन एवं मोहम्मद समीर का प्रदर्शन शानदार रहा।

पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मेजबान इन्दौर नोडल के पारस शौकीन तथा महिला वर्ग में सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मेजबान इन्दौर नोडल की अक्षिता सिन्हा ने अर्जित किया।

फाइनल के पश्चात राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल की लॉन टेनिस पुरूष एवं महिला टीम का चयन किया जो कि पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा में हिस्सा लेगी। टीम इस प्रकार है-

पुरूश वर्ग- पारस शौकीन (कप्तान) , कुलदीप नागर, आदि जैन, अभिनीत आनंद तथा ईशान ठोम्बरे

महिला वर्ग- अक्षिता सिन्हा (कप्तान), स्निग्धा गंगेले, भूमिका रॉय तथा रिया विश्वकर्मा।

मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई प्रेषित की तथा चयनित खिलाड़ियों को अंतर विश्वविद्यालयीन टेनिस स्पर्धा में अच्छे प्रदर्षन की शुभकामनांए प्रेषित की। उन्होंने बताया कि लॉन टेनिस खेल के विकास में एसजीएसआईटीएस संस्थान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बहुत समय पहले यहां पर क्ले कोर्ट था जिस पर यहां खिलाड़ी अभ्यास करते थे। उन्होंने एसजीएसआईटीएस में नए सिन्थेटीक टेनिस कोर्ट की लिये संस्थान को बधाई दी।

सर्पप्रथम अतिथियों का स्वागत धीरज वर्मा, ज़मील खान, शिवम त्रिपाठी एवं विष्णु जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन एंव आभार प्रदर्शन डॉ.मनीष जायसवाल ने किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page