पाकिस्तान से नहीं करेंगे कोई बात, सुनेंगे कश्मीरी जनता की

बारामूला से मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर की जनता को आज स्पष्ट कर दिया की पाकिस्तान से सरकार कोई बात नहीं करेगी। बात होगी तो वह कश्मीर की अवाम से होगी। तरक्की और विकास यहां जारी रहेगा। शाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पहाड़ी लोगों को मिलने वाले आरक्षण का असर गुज्जर व बकरवाल जातियों पर नहीं होगा।

बारामूला में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कश्मीर पहले टेरेरिस्ट हब हुआ करता था और अब टूरिस्ट हब बन गया है। पहले हर साल 6 लाख या उससे कम टूरिस्ट यहां आते थे लेकिन 2022 में अक्टूबर माह में अब तक 22 लाख टूरिस्ट यहां आ चुके हैं। अमित शाह ने बड़ी संख्या में उपस्थित जनता को यह बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार यहां विकास कार्य करना चाहती है और वह लगातार विकास कर भी रही है। कई विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि मुफ्ती कंपनी और अब्दुल्ला संस लगातार क​श्मीर की जनता को भड़काते हैं। वे कहते हैं पाकिस्तान से बात करों लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं हम पाकिस्तान से कोई बात नहीं करेंगे। हम बात करेंगे कश्मीर की जनता से। उनकी परेशानियों को दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार उद्योग स्थापित कर रही है। हमें आतंकवाद के रास्ते से युवाओं को अलग करना होगा। जो भी इस रास्ते पर जाता है उसे आप लोग समझाइये। दहशतगर्दी को हम जम्मू-कश्मीर से उठाकर फेंक देंगे। गृह मंत्री ने कहा कंधे पर सबसे बड़ा बोझ बेटे के जनाजे का होता है। 42000 लोग हम आतंकवाद में खो चुके हैं, अब नहीं खोना चाहते हैं। बारामूला के बजट को लेकर उन्होंने कहा पहले बारामूला का बजट 132 करोड़ रुपये था लेकिन 2022-23 में यह 1500 करोड़ रुपया है। कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

गुपकार ने बंदूके दी, हम आईआईएम-एम्स दे रहे हैं

अमित शाह पूरी तरह से अब्दुल्ला, मुफ्ती व कांग्रेस पर प्रहार कर रहे थे। उन्होंने कहा गुपकार ग्रुप ने आपको क्या दिया…बंदूके दी और हम आईआईएम, एम्स, आईआईटी यहां दे रहे हैं। इन्होंने पुलवामा में हमला दिया जबकि मोदी सरकार पुलवामा में विकास दे रही है। 2014 से अब तक हमने जम्मू-कश्मीर को 9 मेडिकल कॉलेज दे दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा चुनाव आयोग जब यहां विधानसभा चुनाव कराएगा तब आपको अपनी सरकार मिल जाएगी। पहले डिलीमिटेशन 3 परिवारों को फायदे के लिए होता था लेकिन अब यहां आम जनता को फायदा मिलेगा। धारा-370 हटने से गुज्जर व बकरवाल को आरक्षण का लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा फारुख अब्दुल्ला गुज्जर व बकरवाल को भड़काते हैं कि पहाडि़यों को आरक्षण देने से आपको नुकसान होगा, मैं आज इस सभा के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि पहाडि़यों को आरक्षण ​दिए जाने से गुज्जर-बकरवाल का एक प्रतिशत भी आरक्षण कम नहीं होगा।

अजान हुई तो भाषण रोक दिया

जब गृह मंत्री अमित शाह अपना भाषण दे रहे थे तभी समीप की मस्जिद से अजान शुरू हुई। जैसे ही अजान शुरू हुई अमित शाह ने अपना भाषण बंद कर दिया। बाद में जब अजान बंद हुई तब जनता से उन्होंने कहा अब मैं अपना भाषण शुरू कर दूं, जनता ने जब हामी भरी तब भाषण शुरू हुआ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page