पाकिस्तान में अब भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या, भारतीय एजेंटों पर शक जता रहा पड़ोसी

शाहिद लतीफ

विहान हिंदुस्तान न्यूज

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, पठानकोट हमले का मास्टर माइंड और कंधार विमान के अपरहरणकर्ताओं में से एक शाहिद लतीफ की आज पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। यह घटना पाकिस्तान के सियालकोट में घटी। मौके पर ही शाहिद लतीफ की मौत हो गई। भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की पाकिस्तान में मौत होने पर भारतीय एजेंटों पर पाक सरकार शक जता रही है हालांकि उसके पास कोई सबूत नहीं होने से वह खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं।

कुछ देर पहले शाहिद लतीफ पर हमला हुआ जिसमें उसे गोलियों से भून दिया गया। हमलावर कौन थे यह पता नहीं चल सका है। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर शाहिद को गोलियों से छलनी करके भाग गए। शाहिद को भारत सरकार ने लिस्टेड आतंकवादियों की सूची में शामिल कर रखा था और एनआईए ने यूएपीए के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज कर रखा है।

पिछले हफ्ते ही कराची में भारत के मोस्ट वांटेड कैसर फारूकी को भी अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया था। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले बशीर अहमद उर्फ पीर इम्तियाज आलम को भी रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था। बशीर जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा का रहना वाला था और हिज्बुल सरगना सैय्यद सलाउद्दीन का काफी करीबी था। बशीर के पहले खालिस्तान कमांडों फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवर को भी गोली मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। यही नहीं जून 2021 में तो आतंकी हाफिज सईद भी बच गया जब उसके घर पर बम विस्फोट हुआ। दाऊद इब्राहिम भी हत्या के डर से पाकिस्तान में कम ही रह रहा है। इन सभी को खौफ है कि भारत सरकार अपने एजेंटों से उन्हें मरवा देगी। अब तो हाफिज सईद व सैय्यद सलाउद्दीन के बारे में भी कहा जाने लगा है कि कभी भी उनकी मौत की खबर आ सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page