मूर्ति पूजा करने वाले शाहरूख खान पर भी जारी होगा फतवा!

शिरडी में सांई बाबा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े शाहरूख खान (आई लव शिरडी यूट्यूब चैनल से साभार)

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

फिल्म अभिनेता भले ही मुस्लिम हो लेकिन लगभग सभी ने किसी न किसी फिल्म में मूर्ति पूजा की है या भगवान की आरती उतारी है। यह रील लाइफ रहती है जिससे कभी इसका खुलकर विरोध नहीं हुआ क्योंकि यह अभिनय हुआ करता था।…लेकिन शाहरूख खान ने गुरुवार को जिस तरह से रील लाइफ से अलग रीयल लाइफ में मूर्ति पूजा की है उसे लेकर अभी तक किसी मुफ्ती ने फतवा जारी नहीं किया है। इस्लाम में मूर्ति पूजा का विरोध किया जाता है, इसे करने वालों को काफिर कहा जाता है। शाहरूख खान ने हाल ही में मां वैष्णव देवी और शिरडी में सांई बाबा के दर्शन कर हाथ जोड़कर प्रार्थना की।

​सांई बाबा की मूर्ति की आरती उतारते हुए शाहरूख खान

एक फिल्म के प्रमोशन को लेकर शाहरूख खान विभिन्न शहरों या कार्यक्रमों में जा रहे हैं। गुरुवार को वे महाराष्ट्र में थे और शिरडी पहुंचे थे जहां उन्होंने सांई बाबा की मूर्ति के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। शाहरूख बेटी सुहाना के साथ मंदिर पहुंचे थे। यहां बाकायदा सांई बाबा की मूर्ति के सामने उन्होंने हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। यही नहीं माथा भी टेका और आरती भी उतारी। इस्लाम में मूर्ति पूजा का विरोध किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कई मुस्लिम मूर्ति पूजा करने के दौरान मुफ्तियों के निशाने पर आ चुके हैं जिन्होंने उनके खिलाफ फतवे तक जारी किये हैं। बात यह उठ रही है कि शाहरूख खान को पूजा करते या माथा टेकते अथवा आरती उतारते विभिन्न टीवी चैनल्स ने दिखाया और समाचार पत्रों ने भी उनकी न्यूज छापी। बात यह आ रही थी कि कोई मुफ्ती इसे लेकर अब तक अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर पाया है।

फिल्में चलाने के लिए सनातनियों का सहारा….

कुछ फिल्में सुपर फ्लॉप होने के बाद शाहरूख खान ने सनातन धर्म (हिंदुओं) से जुड़े लोगों को खुश करने के लिए कई तरीके अपनाए हैं। एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (जब गुजरात के सीएम थे) के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहरूख खान को स्वयं को बदलने पर मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान के लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति भी उनकी फ्लॉप फिल्मों का एक कारण रही थी। कुछ समय से देखने में आया है कि शाहरूख खान एक अच्छे भारतीय नागरिक की भूमिका निभाते दिख रहे हैं। वैष्णव देवी और सांई बाबा की पूजा करना भी उनका एक हथकंडा माना जा रहा है ताकि उनकी फिल्म को मुस्लिमों के अलावा अन्य धर्म से जुड़े लोग भी देखने जाए ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा पैसा इकट्ठा करें। शाहरूख खान को लेकर ये कटाक्ष भी किये जा रहे हैं कि वे हिंदुओं के साथ ढोंग कर रहे हैं या फिर इस्लाम को धोखा दे रहे हैं। अब उनकी प्रतिक्रिया क्या रहती है उसका इंतजार सभी को रहेगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page