किसानों की 3 करोड़ रुपये मूल्य की शकरबट्टी व खरबूज की फसल हो गई खराब

शकरबट्टी व खरबूजे की खराब हुई फसल का फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में लगभग 1200 हेक्टेयर जमीन पर लगी शकरबट्टी व खरबूजे की फसल खराब होने की जानकारी आ रही है। किसानों का दावा है कि ये फसल लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की है। ये तो सिर्फ यशवंतसागर के समीप की जमीन का मामला है, अन्य स्थानों पर क्या स्थिति है इस बारे में जिला प्रशासन की जानकारी ही सही स्थिति बता सकेगी। वैसे भी इस बार गर्मी कम पड़ने से शकरबट्टी व खरबूजे की कीमत कम ही रही जिससे पहले ही किसानों को नुकसान हो रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार यशवंतसागर तालाब के समीप करीब 1200 हेक्टेयर जमीन पर अलग-अलग किसानों ने शकरबट्टी व खरबूजे की फसल लगाई थी। ये फसल हर बार की तरह की तरह ही लगाई गई थी लेकिन इस बार बारिश ने सारा समीकरण ही बदल डाला। किसानों का कहना है उन्हें ये जमीन म.प्र. शासन का जल संसाधन विभाग लीज पर देता है। लगभग 1200 रुपये सालाना लीज पर ये जमीन दी जाती है। इस बार लगातार बारिश आने के कारण ये फसल खराब हो गई जिसके लिए किसान जल्द ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

मैं पूरी जानकारी लूंगा, सरकार किसानों की है

विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जब इस मामले में म.प्र. के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से बात की तो उनका कहना था मैं इस मामले में पूरी जानकारी लूंगा। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी सरकारी किसानों की सरकार है। स्थिति की जानकारी आने के बाद मैं आगे निर्णय लूंगा।

8 रुपये किलो की शकरबट्टी हुई 5 रुपये किलो

इस साल गर्मियों में भी बारिश होने के कारण मौसम में कुछ ठंडक रही जिसके चलते लोगो ने शकरबट्टी या खरबूजे कम ही खरीदे। इससे इनके मूल्य में भी कमी आई है। हर साल 8 से 9 रुपये किलो में ये शकरबट्टी बिकती थी लेकिन इस बार 5 रुपये के आसपास इसके दाम रह गए हैं। ऐसे में पहले ही किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा था लेकिन अब बारिश ने पूरी फसल ही खराब कर डाली।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page