शिवराज के राज में फिर इंदौर में तोड़ दिया गया शिव मंदिर, लोगों ने कहा- लगता है बाबर का जिन्न उतर आया शिवराज में

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में भाजपा की सरकार है लेकिन यहां जिस तरह से लगातार मंदिरों को तोड़ा जा रहा है उससे जनता में काफी आक्रोश है। आज इंदौर में फिर एक शिव मंदिर को तोड़ा गया और इस बार भी नगर निगम की टीम ने ही यह काम किया। सूर्यदेवनगर के बी सेक्टर के बगीचे में बने इस मंदिर पर कार्रवाई होने से जनता में काफी आक्रोश है। जनता का कहना है नगर निगम को क्षेत्र में काफी समय से पड़ा कचरा नहीं दिखता लेकिन शिव मंदिर दिख गया। लोगो ने तो यहां तक कहा कि शिवराजसिंह चौहान में बाबर का जिन्न उतर आया है, पहले पटेलनगर में मंदिर को ध्वस्त किया गया और अब सूर्यदेवनगर में यह गुस्ताखी की गई। उधर, क्षेत्र के भाजपा पार्षद व एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा (बबलू) को भी इस मंदिर पर कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई जिससे वे जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल निलंबित करने पर अड़ गए हैं। उनका कहना है जब तक यह निलंबन नहीं होता तब तक वे बगीचे से हटेंगे नहीं।

बुधवार को सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मंदिर तोड़ना शुरू किया। जब तक क्षेत्र की जनता मौके पर पहुंचती तब तक इन्होंने मंदिर ध्वस्त कर दिया। गुस्साएं लोगों ने वीडियो बनाने के साथ भाजपा की सरकार को काफी खरी-खोटी भी सुनाई। कुछ लोगो ने तो यहां तक कह डाला कि अब यहां मस्जिद का निर्माण करा दें। लोगो का कहना है बगीचे में मंदिर बना है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। यहां तो कुआं भी नहीं है जिसपर मंदिर बनाया गया हो? लोगो ने कहा ऐसा लग रहा है बाबर का जमाना फिर आ गया है। कुछ लोग तो बोले शिवराज खुद बाबर की भूमिका में आ गए है, उनमें बाबर का जिन्न आ गया है। पटेल नगर का मंदिर भी ​नगर निगम ने तोड़ा और शिवराजसिंह चौहान ने बनाने के लिए कह तो दिया लेकिन आज तक एक ईंट भी नहीं जोड़ी गई। यहां भी कुछ इसी तरह से वे नेतागिरी करेंगे। गुस्साएं लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब शिवराज की अधिकारी नहीं सुन रहे तो फिर सरकार चलाने का क्या मतलब है? उधर, क्षेत्र के पार्षद अभिषेक शर्मा (बबलू) जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें लोगो ने घेर लिया। लोगो का कहना था आपने मंदिर क्यों तुड़वा दिया? जब बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं थी तो लोगो ने कहा सुबह के अखबारों में यह छप गया था कि मंदिर तोड़ा जाएगा। जब आपको ही यह जानकारी नहीं है तो फिर सरकार को कौन चला रहा है? लोगो ने कहा अधिकारी वर्ग ही यदि सरकार चला रही है तो फिर चुने हुए पार्षद व महापौर को घर बैठा दिया जाए।

अधिकारी निलंबित नहीं होता तब तक धरने पर बैठूंगा

पार्षद व एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा ने भी अपना गुस्सा नगर निगम अधिकारियों के लिए दिखाया। उनका कहना था मुझे जानकारी भी नहीं दी गई कि यहां मंदिर तोड़ा जाएगा। जिस भी अधिकारी ने मंदिर को तोड़ा है उसे जब तक निलंबित नहीं किया जाता तब तक वे यहां से उठेंगे नहीं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page