जिस गुंडे का एनकाउंटर किया उसी की बेटी की शादी कराने पहुंचे पुलिस अधिकारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पुलिस के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं। कभी वह सख्त होती है तो कभी उसकी दरियादिली लोगों के दिल जीत लेती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जहां पुलिस ने उस बेटी की शादी का पूरा जिम्मा उठाया जिसके पिता का कुछ समय पहले उसी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। पुलिस ने न सिर्फ बारातियों के रूकने, खाने व कार्यक्रम का जिम्मा उठाया बल्कि बेटी को उपहार के रूप में मोटरसाइकिल से लेकर टीवी,​ फ्रिज आदि भी दिए।

जब बारात आई तो एसपी से लेकर कांस्टेबल तक उसकी आगवानी के लिए मौजूद थे। यह बारात कल्लू अहिरवार की बेटी शिवानी की आई थी। 10 मई 2023 को कल्लू और उसके दोस्त रमेश रायकवार का एनकाउंटर पुलिस ने कर दिया था। असल में इन दोनों को जब हाईवे पुलिस चौकी के पास रोका गया तो इन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था। हमले में सिपाही भेदजीत सिंह की मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा जिसमें रमेश व कल्लू दोनों की मौत हो गई थी। कल्लू की दो बेटी व एक बेटा है लेकिन ये सभी छोटे हैं। हाल ही में जब उसकी बेटी शिवानी की शादी तय होने की बात पुलिस अधिकारियों को पता चली तो वे खुद कल्लू के घर पहुंचे और मदद की बात की। कल्लू के परिवार ने इस बात को सहर्ष स्वीकार किया। पुलिस ने अपने गेस्टहाउस खोल दिए ताकि बारात को रूकवाया जा सके। बारात झांसी जनपद के ग्राम मगरौरा से आई थी। बारात के स्वागत में सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी व निरीक्षक शिवकुमार राठौर भी थे जिन्होंने कल्लू-रमेश का एनकाउंटर किया था। पुलिस ने भोजन की व्यवस्था करने के साथ दूल्हा-दुल्हन को उपहार स्वरूप करीब पांच लाख रुपये का सामान दिया। पुलिस की इस मदद से शिवानी व उसकी मां तारा ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस शादी की उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा है और लोग पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page