विश्वकप में हिस्सा लेने वाली श्रीलंकाई टीम का खिलाड़ी रेप केस में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार

विहान हिंदुस्तान न्यूज

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम को दमदार प्रदर्शन तो नहीं कर सकी लेकिन उसका एक खिलाड़ी शर्मनाक हरकत कर जरूर लाइट में आ गया। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एक युवती के साथ रेप किया जिसके आरोप में कल देर रात ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बेल एप्लीकेशन भी खारिज हो गई है।

सिडनी ईस्ट इलाके से स्थानीय पुलिस ने रविवार रात 1 बजे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलाका को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब श्रीलंकाई टीम अपने देश जाने की तैयारी कर रही थी। 31 साल के दनुष्का गुनाथिलाका पर आरोप है कि उसने सिडनी के एक घर में जाकर 29 साल की महिला के साथ जबरन संबंध बनाए। यह घटना 2 नवंबर को हुई जबकि महिला ने शिकायत अब कराई। पुलिस के मुताबिक दनुष्का और उक्त युवती की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन पर हुई थी जिसके बाद ये दोनों मिले। दनुष्का युवती के घर गया और उसने यह हरकत कर डाली। आपको बता दे दनुष्का श्रीलंकाई टीम में शामिल था और उसने नामीबिया के खिलाफ मैच भी खेला। मैच के दौरान वह घायल हो गया था जिससे वह टीम से बाहर हो गया था। दनुष्का टीम से बाहर जरूर हो गया था लेकिन वह वापस श्रीलंका न जाते हुए ऑस्ट्रेलिया में ही रूक गया। उधर, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इस पूरे मामले का बारीकी से परीक्षण कर रहा है। वह आईसीसी के माध्यम से इस बारे में हस्तक्षेप कर रहा है। दनुष्का ने साल 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था। वह अब तक 8 टेस्ट मैच, 47 वनडे और 46 टी-20 मैच खेल चुका है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page