नवजोतसिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


विहान हिंदुस्तान न्यूज


पंजाब कांग्रेस में उठापटक का दौर चल रहा है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह व जे.पी. नड्डा से मुलाकात करने जा रहे हैं तो वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। सिद्धू ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है।


बताया जाता है सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है। मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसीलिए मैं पंजाब अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं। सिद्धू के इस्तीफा देने के पीछे दो अलग-अलग कारण आ रहे हैं जिसमें अमरिंदरसिंह फैक्टर काफी महत्व रखता है। कहा जा रहा है कैप्टन अमरिंदरसिंह के भाजपा में ज्वाइन होने से वे मजबूत हो जाएंगे और पाकिस्तान से मिलीभगत की जिस बात को अमरिंदर सिद्धू के लिए बोल रहे हैं वह सिद्दू पर भारी पड़ जाएगी। ऐसे मामलों को उठाने में भाजपा की कोई जोड़ नहीं है। इससे पंजाब में ही नहीं सिद्धू पूरे देश में अपनी साख गिरा बैठेंगे। दूसरी बात यह आ रही है कि सिद्धू अब मुख्यमंत्री तो बन नहीं सकते जिससे वे पार्टी पर दबाव बनाना चाह रहे हैं ताकि उन्हें सीएम चरणजीतसिंह चन्नी के ऊपर जगह मिले। पंजाब के सारे फैसले सिद्धू ही लें यानी सुपर सीएम उन्हें बनाया जाए। संभव है सोनिया गांधी के कहने पर जल्द ही सिद्धू इस्तीफा भी वापस ले लें।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page