सप्ताह में तीन दिन ही खुलेगा सियागंज

सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन इंदौर ने फैसला किया है कि कोरोना काल में दुकाने सप्ताह में तीन दिन ही खोली जाएगी।

कोरोना वायरस कि सेकंड स्टेज अपनी चरम पर है, वर्तमान परिस्थिती बहुत चिंताजनक है। ऑक्सीजन, इंजेक्शन एवं अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बिलकुल नहीं हो पा रही है। आज हालत यह हो गए है की हम किसी अपने की मदद भी नही कर पा रहे है।
सियागंज होलसेल व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री प्रतिपाल टोंग्या ने बताया संक्रमण रोकने के लिए एसोसिएशन द्वारा आने वाले हफ्ते के लिए निर्णय लिया गया है की बाजार सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार (26,28 एवं 30 अप्रैल) को ही खोला जाएगा एवं मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार (27,29 अप्रैल एवं 1 मई) को बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। जिससे की हम अपने कर्मचारी एवं अपने परिवार को इस गंभीर परिस्थिती से बचा सके।
जो भी व्यापारी बाजार बंद के दिन अपनी दुकान खोलता है, तो उसकी दुकान सील करवाई जाएगी। यह समय है की हम सब साथ मिलकर कोरोना से लड़े। आपका सहयोग अपेक्षित है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page