पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर नुकीली वस्तु के निशान सामने आए, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

टिकटॉक स्टार से भाजपा की नेता बनी सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर नुकीली वस्तु के निशान होना सामने आया है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सोनाली की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

सोनाली फोगाट की मौत दो दिन पहले गोवा के एक होटल में हुई थी। पहले तो मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया लेकिन जब सोनाली के भाई रिंकू ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए तब जांच का एंगल भी बदला। रिंकू ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि सोनाली का पीए सुधीर सांगवान उनकी बहन को प्रताडि़त किया करता था। उसने सोनाली को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था जिसके बाद उनके साथ दुष्कृत्य करके वीडियो बना लिया था। इस वीडियो के आधार पर वह सोनाली को बार-बार यौन प्रताड़ना देता था। सुधीर के साथ उसका दोस्त सुखविंदर भी आरोपी है जो हमेशा सुधीर की मदद करता था। 22 अगस्त की शाम को सोनाली ने अपने जीजा को और फिर रात में अपनी मां को सुधीर व सुखविंदर की हरकतों को लेकर बताया था। जब वह फोन पर बात कर रही थी तब एकाएक फोन बंद हो गया, संभवत: फोन किसी ने सोनाली से खींच लिया था। आपको बता दें सोनाली 2019 के चुनाव में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आदमपुर सीट से चुनाव लड़ी थी लेकिन जीत नहीं पाई थी। उधर, परिवार के लोग सोनाली की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page