सोनाली फोगाट के भतीजे से पीए बोला – मैं 5-7 मिनट कमरे के बाहर रहा और यह सब हो गया..पढि़ये फोन पर बात के अंश

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। सोनाली के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इधर सोनाली की मौत के बाद उनके भतीजे सचिन ने पीए सुधीर सांगवान से फोन पर बात की थी जिसमें सुधीर का कहना था वह 5-7 मिनट कमरे के बाहर रहा और इसी ​दौरान सोनाली की मौत हो गई।

असल में सोनाली की मौत के बाद उनके भतीजे सचिन का फोन पीए सुधीर सांगवान के पास पहुंचा था। सुधीर ने सोनाली को लेकर जो झूठ बोला उसकी परते धीरे-धीरे खुलने लगी है। सचिन को सुधीर ने बताया कि सोनाली रातभर स्वस्थ्य थी लेकिन एकाएक उन्हें कुछ हो गया। सुधीर ने यह भी कहा कि मैं 5-7 मिनट कमरे के बाहर रहा और इस बीच सोनाली की मौत हो गई। उधर, गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक व वेटर को भी गिरफ्तार किया है। वेटर ने ही सोनाली के लिए ड्रग्स उपलब्ध कराया था। सुखविंदर ने ड्रग्स टायलेट में छिपाकर रखा था जिसे पुलिस ने जब्त भी किया। गोवा पुलिस का कहना है सुधीर व सुखविंदर की 10 दिन की रिमांड है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर पूर्व में खीर में जहर दिए जाने को लेकर भी जांच करेगी।

फोन पर सचिन से सुधीर ने जो बात की उसके अंश..

सचिन- सचिन बोल रहा हूं जी.

सुधीर सांगवान- हां, सचिन.

सचिन- वहीं हो क्या अभी?

सुधीर सांगवान- हां, गोवा हूं भाई.

सचिन- तो पोस्टमार्टम क्या कुछ चल रहा है…

सुधीर सांगवान- देखो शाम को होगा या कल होगा

सचिन- अच्छा शाम को होगा या कल होगा, ऐसा कैसे हो गया ये?

सुधीर सांगवान- पता नहीं भाई कैसे हुआ। मेरे तो समझ में ही नहीं आ रहा है

सचिन- अच्छा, तो आप वहीं थे क्या. पास ही. साथ ही.

सुधीर सांगवान- और क्या, सारी रात को राजी-खुशी बतलाए हैं हम.

सचिन- हम्म,

सुधीर सांगवान- और फिर सुबह 7.00-7:30 बजे की बात है. मैं 5 से 7 मिनट के लिए कमरे के बाहर गया था. इतनी देर में ये हो लिया.

सचिन- अच्छा-अच्छा. पोस्टमार्ट शाम को या फिर कल होगा? गए कब थे आप गोवा फिर?

सुधीर सांगवान- कल गए थे.

सचिन- अच्छा, कल गए थे. 

सुधीर- हां सचिन-चलो ठीक है.

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page