सोनाली फोगाट के पीए ने कबूला जुर्म, दो बार दी थी ड्रग्स, पौने तीन करोड़ रुपये की थी संपत्ति

विहान हिंदुस्तान न्यूज

हरियाणा की भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस के समक्ष सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने जुर्म कबूल करते हुए बताया सोनाली को दो बार दी गई थी ड्रग्स। परिजनों का आरोप है कि सोनाली का पीए सुधीर उनकी संपत्ति हड़पने के लिए प्रयासरत था और यही कारण रहा कि उसने सोनाली को नशा दिया व उसके साथ रेप भी किया। सोनाली के पास करीब पौने तीन करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति बताई जाती है।

गोवा पुलिस के समक्ष सुधीर ने कबूला कि उसने व सुखविंदर ने 5 हजार रुपये व 7 हजार रुपये में ड्रग्स ली थी। सोनाली को उन्होंने दो बार जबरदस्ती ड्रग्स दी थी। एक बार शाम को 4 बजे होटल में और दूसरी बार रात 12 बजे क्लब में ये ड्रग्स दी गई थी। रात 2.30 बजे भी सोनाली की त​बीयत खराब हुई थी तब भी उन्हें टायलेट ले जाया गया। तब सोनाली ने कुछ ठीक महसूस किया और फिर वह टायलेट से आकर डांस करने लग गई थी। इसके बाद सुबह 4.30 बजे फिर सोनाली को कुछ ठीक नहीं लगा तो उन्हें फिर टायलेट ले जाया गया था लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।  

बात यह उठती है कि सोनाली के पास आखिर कितनी संपत्ति थी जिससे उनके पीछे सुधीर सांगवान या अन्य कोई लगा था। सोनाली ने 2019 में हरियाणा विधानसभा के दौरान आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा। चुनाव के दौरान सोनाली ने जो हलफनामा चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया उसमें करीब पौने तीन करोड़ रुपये की उनकी संपत्ति देखी गई। इस संपत्ति में 2.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 25.61 लाख रुपये की चल संपत्ति थी। सोनाली फोगाट मात्र 10वीं पास थीं। सोनाली के पास 12 लाख रुपये कैश थे जबकि तीन अलग-अलग बैंकों में 5.11 लाख रुपये जमा थे। 50 तोला सोना समेत 19 लाख 25 हजार रुपये के गहने थे। सोनाली की मुख्य आय खेती व फिल्मों से थी। वे एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये लेती थी। बिग बॉस में वे प्रति एपिसोड 80 हजार रुपये लेती थी। सोनाली के नाम पर 6.25 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत 2019 में 2.15 करोड़ रुपये थी जो अब कुछ बढ़ी ही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page