खेलमंत्री के सामने बोले- बाहर के महंगे कोच रखने के बाद भी रिजल्ट शून्य, हरियाणा के पहलवान खिला रहे हैं

म.प्र. के खेलमंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के नवागत खेलमंत्री विश्वास सारंग खुद तब चौंक गए जब उन्हें कुश्ती अकादमी के बारे में जानकारी लगी। उन्हें बताया गया कि प्रदेश के बार के कोच महंगे वेतन पर रखे जाते हैं और उसके बाद भी प्रदेश का रिजल्ट शून्य आता है। कोच भी एक नहीं बल्कि चार-चार हैं। रिजल्ट दिखाने के लिए ये लोग हरियाणा से खिलाड़ी ला रहे हैं जिससे म.प्र. के पहलवानों के साथ काफी भेदभाव भी होता है।

यह बात खेल मंत्री विश्वास सारंग को म.प्र. एम्च्योर कुश्ती संघ के कुछ पदाधिकारियों ने मुलाकात के दौरान बताई। इन पदाधिकारियों ने खेल मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। इन पदाधिकारियों की मांगे हैं कि पुरानी खेल नीति एवं राज्य कुश्ती अकादमी में सुधार किया जाए। मांग यह भी है कि कुश्ती खिला​डि़यों के अवार्ड को लेकर सुझाव दिया गया तथा कुश्ती प्रशिक्षकों के लिए प्रोत्साहन राशि में भेदभाव न किए जाने की बात भी कही। ज्ञापन में यह भी कहा ​गया है कि राज्य कुश्ती अकादमी में बेवजह मुख्य सलाहकार के पद पर महासिंह राव को रखा गया है, और उनके साथ ही चार-चार कोच भी है। इन कोचों को हटाने को लेकर भी कुछ लोगों ने मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री व म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव से भी मिलेंगे और उन्हें भी अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। आपको बता दें कि म.प्र. कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार काफी बड़ी राशि खर्च कर चुकी है लेकिन अभी तक रिजल्ट न के बराबर ही रहा है। इससे पहले ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को सरकार मोटे वेतन पर रखे हुए थी। सुशील कुमार साल में दो-तीन बार ही आते थे यानी उनकी म.प्र. के पहलवानों को दावपेंच सिखाने में कोई रूचि नहीं थी।

खेलमंत्री को ज्ञापन देने के दौरान भोपाल जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमर साकिब, जिला कुश्ती संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी शाकिर नूर,प्रदेश की एकमात्र विक्रम अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच श्रीमती फातिमा बानो, सीहोर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनय पटेले व कुश्ती खेल के विशेष सहयोगी डॉ. अनीश खान, विदिशा जिला कुश्ती संघके सचिव सुरेंद्र यादव, नगर निगम स्पोर्ट्स के जुल्फिकार खान, भोपाल जिला कुश्ती संघ के हरविलास शर्मा, शिवानंद बाथम, लालू उस्ताद, राष्ट्रीय कोच अब्दुलउमेर, इशान खान आदि उपस्थित थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page