सरकार देगी प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका घर से लिखकर लाएंगे छात्र

सांकेतिक फोटो...

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत में दिन-पर-दिन छात्रों पर अलग-अलग तरह के प्रयोग हो रहे हैं। इन प्रयोगों को कुछ लोग सराहते हैं तो कई लोग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ भी बताते हैं। अब कर्नाटक राज्य सरकार का एक नया फरमान चर्चाओं में है जिसमें यहां के शिक्षा विभाग ने तय किया है कि वे छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा देंगे, छात्र घर से उत्तर पुस्तिका भरकर स्कूल में जमा करेगा।

कर्नाटक सरकार ने कक्षा 5वीं, 8वीं और 9वीं के छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिका घर से लिखकर लाने का प्रयोग शुरू किया है। सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दौरान छात्रों को केवल प्रश्न पत्र दें और साथ ही नोटशीट दे। छात्र घर से नोटशीट पर उत्तर लिखकर लाएंगे और स्कूल में जमा करेंगे। इन तीनों ही कक्षाओं के साथ कक्षा 11वीं की परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च तक होना थी लेकिन उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। आपको बता दें कि कर्नाटक में साल 2022-23 में छात्रों को फ्री आंसर बुकलेट और प्रश्न पत्र देकर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद इसी साल विभाग ने जानकारी दी थी कि इस साल भी छात्रों को आंसर शीट दी जाएगी लेकिन परीक्षा से ठीक पहले विभाग ने अपनी घोषणा से पलटते हुए अब कहा है कि वह छात्रों को सिर्फ प्रश्न पत्र और जानकारी लिखने के लिए एक शीट देगा। हाल ही में कर्नाटक राज्य परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने हाईस्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिया था कि वे छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका स्वयं ही लाने की जानकारी दें। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर बुकलेट के रूप में मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए हैं। इस फैसले पर विपक्ष में बैठी भाजपा ने जब सिद्धारमैया सरकार को घेरा तब उत्तर पुस्तिका के रूप में नोटशीट देने के लिए सरकार तैयार हुई। सरकार के घर से उत्तर पुस्तिका लिखकर लाने पर कई शिक्षाविद् इसे गलत मान रहे हैं। उनका कहना है छात्रों को भले ही फेल न किया जाए लेकिन उन्हें सामने ​बैठाकर परीक्षा दिलाई जाए जिससे उनके याद करने या समझकर लिखने की शक्ति बढ़ेगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page