मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने अपने पालकों को जागरूक किया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । इसके तहत आज स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पालकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को पत्र लिखे गए ।
राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत 16 अक्टूबर से प्रतिदिन भिन्न भिन्न कार्यक्रम विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं । आज 30 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास एवं प्रभारी डीपीसी श्रीमती शांता स्वामी भार्गव के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता, अभिभावक को पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र के इस महान पर्व 17 नवंबर के दिन अपना कर्तव्य पूरी शिद्दत से निभाने का निवेदन किया है । साथ में यह भी निवेदन किया है कि वे अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भी मतदान के प्रेरित करें ।
श्री पण्डित ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी खजरानी में आज उपस्थित 100 बच्चों ने उक्त पत्र लिखे । वे यह पत्र अपने माता पिता के समक्ष वाचन करेंगे तथा पश्चात उनके हस्ताक्षर लेंगे । इसके साथ वे उनसे संकल्प पत्र भरवाकर स्कूल में अपने शिक्षकों को संकल्प पत्र जमा कराएंगे । इस प्रक्रिया से मतदाताओं के साथ बच्चों को भी लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व की जानकारी भी मिलेगी । मतदाता जागरूकता अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा । इसके अलावा स्कूलों में मजबूत लोकतंत्र को बढ़ावा देने हेतु भाषण , निबंध तथा पेंटिंग भी बच्चों द्वारा किये गए ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page