बेटे की लाश कार में रखकर कर लिया 350 किलोमीटर का सफर..और भी हैं सूचना सेठ! समाज के इस खतरनाक विकार को कैसे किया जा सकता है दूर?

पुलिस कस्टडी में आरोपी सूचना सेठ

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

बेंगलुरू की रहने वाली सूचना सेठ इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। चार साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाली यह जल्लाद मां अपने पति वेंकटरमन से इतनी घृणा करने लगी थी कि उसने मां की ममता को भी तार-तार कर डाला। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की माने तो सूचना ने अपने बेटे की सांस कुछ इस तरह से बंद की कि बच्चे के सिर व चेहरे से नसें बाहर आ गई। समाज में आए इस खतरनाक विकार को किस तरह से दूर किया जा सकता है इसके बारे में सभी को एकमत होकर सोचना चाहिए। कुटुंब न्यायालयों में ऐसे कई मामले देखने में आ रहे हैं जब कोई महिला (सभी नहीं) अपने पति या उनके परिजनों से इतनी घृणा करने लगती है कि वह बच्चों पर बेरहमी दिखाने लगती है। यह बात अलग है कि सूचना सेठ इसकी पराकाष्ठा है।

कुछ आगे बढ़े उससे पहले सूचना सेठ के इस कृत्य के बारे में आपको बता देते हैं। कोलकाता में जन्मी सूचना वर्तमान में 39 साल की है और वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ है। पांच भाषाओं का ज्ञान रखने वाली सूचना की शादी 2010 में केरल निवासी वेंकटरमन से हुई थी। करीब नौ साल बाद इन दोनों के जीवन में बेटा आया। बेटा अभी एक साल का ही था कि दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए और स्थिति तलाक तक पहुंच गई। न्यायालय ने फैसला दिया कि हर हफ्ते रविवार के दिन वेंकट अपने बेटे से मिल सकते हैं। बताते हैं सूचना सेठ न्यायालय के इस फैसले से काफी खिन्न थी और उसने गोवा आकर बेटे की हत्या करने का फैसला किया। वह 6 जनवरी को बेटे के साथ गोवा पहुंचीं। गोवा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे कैंडोलिम इलाके के सोल बनयान ग्रैंड होटल में पहुंची। सूचना ने पहले ही रूम बुक करवा रखा था।

दो दिन बेटे के साथ गोवा घूमने के बाद उसने पुन: बेंगलुरु जाने की बात होटल के रिसेप्शन पर कही और एक कार टैक्सी अरेंज करने को कहा। रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने जब कहा गोवा से बेंगलुरु की काफी फ्लाइट्स हैं और वह आपको सस्ती भी पड़ेगी तो सूचना ने मना कर दिया। आखिरकार कार टैक्सी बुक हुई। 8 जनवरी की रात 1 बजे सूचना ने होटल छोड़ा हालांकि स्टाफ ने उनसे पूछा भी कि आपका बेटा कहां हैं तो कहने लगी मैं बेटे को लाई ही नहीं थी। रात में सूचना ने अपना सफर शुरू किया। अगले दिन सुबह जब होटल स्टाफ ने सूचना के रूम की सफाई शुरू की तब उन्हें खून की कुछ बूंदे दिखी। होटल स्टाफ ने तुरंत ही मैनेजर और फिर मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब सूचना को मोबाइल लगाया तो वह बंद मिला। चूंकि कार होटल से ही बुक हुई थी जिससे तुरंत ही कार ड्राइवर का मोबाइल नंबर मिल गया। पुलिस ने कार ड्राइवर को फोन लगया और सूचना से बात की। सूचना से जब बेटे के बारे में पूछा गया तो वह कहने लगी गोवा में ही उनके एक रिश्तेदार के यहां उनका बेटा है। जो पता सूचना ने दिया वह भी फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। हालांकि इस बीच पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जिसमें बच्चा अपनी मां के साथ होटल में आता तो दिख रहा है लेकिन होटल से बाहर जाते नहीं दिख रहा है। यह जरूर है की सूचना के पास एक बड़ा बैग नया आया जिसमें उसने बेटे की लाश रख दी थी। यह बैग काफी भारी भी था जिसकी जानकारी होटल वालों ने पुलिस को दी।

पुलिस ने कोंकणी भाषा में ड्राइवर से बात की…

पुलिस को जब यह यकीन हो गया कि सूचना लगातार झूठ बोल रही है तो उन्होंने ड्राइवर से कोंकणी भाषा में बात की और उसे रास्ते में आने वाले किसी भी पुलिस स्टेशन पर जाने को कहा। गोवा से बेंगलुरु की दूरी 550 किलोमीटर है और अब टैक्सी बेंगलुरु से 200 किलोमीटर की दूरी पर थी। ड्राइवर को कर्नाटक के ही चित्रदुर्ग इलाके में मौजद आईमंगला पुलिस स्टेशन दिखा जहां उसने कार ले जाकर खड़ी कर दी। ड्राइवर ने गोवा पुलिस से आईमंगला पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की बात कराई। जब कार में रखा बैग चेक किया गया तो सूचना के बेटे की लाश मिल गई। मौके पर पहुंची गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया और उससे आगे पूछताछ की जा रही है।

पति से नहीं मिलवाना चाहती थी बेटे को…

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सूचना अपने बेटे को पति से नहीं मिलने देना चाहती थी। इंदौर की अभिभाषक प्रीति मेहना का कहना है आमतौर पर न्यायालय अवयस्क पुत्र या पु​त्री को पिता से मिलने के लिए आदेशित करता है। प्राय: यह देखा गया है कि सौहार्द रूप से जो पिता-पुत्र या पु​त्री का मिलने होता है उसमें पत्नी पूरा ध्यान रखती है। कई मामलों में तय समय से देरी से भी आती है और जल्दी भी ले जाती है। पति द्वारा लाए हुए सामान की पूरी पड़ताल करती है। किसी भी तरह से पति को हारी हुई स्थिति में देखने की लालसा कई महिलाएं रखती है और किसी भी हद तक जाने की स्थिति में दिखती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page