चमेली देवी स्कूल के बाहर कर्मचारी का शव रखकर प्रदर्शन


विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर का चमेली देवी स्कूल आए दिन किसी न किसी बात पर चर्चा में रहता है। आज इस स्कूल की चर्चा उसकी ही महिला कर्मचारी की मौत के शव रखकर प्रदर्शन करने से हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुगनबाई गोयल पिछले 20 सालों से केसरबाग स्थित चमेली देवी पब्लिक स्कूल में काम कर रही है। कल दोपहर में जब सुगनबाई स्कूल में ड्यूटी पर थी तब अचानक वे गिर गई और बेहोश हो गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल सुगनबाई को उनके घर छुड़वा दिया। एकाएक सुगनबाई को इस स्थिति में पाकर परिवार के लोग घबरा गए। वाहन का इंतजाम कर सुगनबाई को एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आज सुगनबाई का शव स्कूल के दरवाजे पर रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बलाई समाज के काफी लोग भी वहां मौजूद थे। सुगनबाई के परिवार के लोगों का कहना है जब वे बेहोश हो गई थी तो स्कूल प्रबंधन को घर भेजने के बजाय अस्पताल भेजकर ईलाज शुरू कराना था। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सुगनबाई की मौत हुई। स्कूल प्रबंधन से मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात भी कहीं गई। जब स्कूल के दरवाजे पर प्रदर्शन चल रहा था तब पुलिस भी मौजूद थी। बाद में परिजनों को समझकर सुगनबाई का अंतिम संस्कार कराया गया। स्कूल प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page