राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता पं. बंगाल विजेता

विहान हिंदुस्तान न्यूज
पश्चिम बंगाल ने इंदौर में खेली गई राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। तमिलनाडू को उपविजेता होने से ही संतोष करना पड़ा।

एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेली गई इस प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। खेल अधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया में 44 यूनिट थे। यहां खिलाडियों के साथ आफिशियंल्स व कोचेस आदि ने हिस्सा लिया।
इस राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस मे 44 युनिट के करीब 400 से अधिक छात्र छात्राओं व आफिशियल व कोचेस ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दिन-रात मैच खेलेे गए। इस.प्रतियोगिता के लिए शिक्षाविभाग ने खिलाड़ियों के रूकने व भोजन की व्यवस्था अलग से की थी। इस दौरान खेले गए। पश्चिम बंगाल विजेता व तमिलनाडु उप विजेता रहा। इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण पश्चिम बंगाल के 14 वर्ष के वर्ल्ड के दो नंबर के खिलाड़ी अंकोलिका चक्रवती थी। उन्होंने एकल मे स्वर्ण पदक जीता।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाशिक्षाअधिकारी इंदौर मंगलेश व्यास ने की। मुख्य अतिथि एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कुल के संचालक मुक्तेश्वर सिंह व सयुंक्त संचालक इंदौर संभाग अरविन्द बघेल ने पुरस्कार वितरण किया । इस दौरान जिला खेल अधिकारी सुनील अवस्थी, घनश्याम करोले उपस्थित थे।
संचालन सुनयना शर्मा ने किया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page