दूल्हे की विग गिरी तो आर्यन प्रसाद की जगह निकला तबरेज आलम

सांकेतिक फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दूल्हा सजधज कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने पहुंचा था। उसे अकेला आते देख दुल्हन के परिजनों को शक हुआ हालांकि उसने बहाने बनाकर बात खत्म करने के प्रयास किए।..लेकिन नकली ज्वेलरी और फिर सिर की विग गिरी तो पता चला जो खुद को आर्यन प्रसाद बता रहा है वह तो मियां तबरेज आलम है। फिर क्या था, पहले भाई मियां को जमकर तपाया गया और फिर पुलिस के हाथों सौंप दिया।

यह मामला है उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का जहां लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक खुद को आर्यन प्रसाद बताकर हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाने का काम करता था वह पकड़ा गया है। उसने अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की हिंदू लड़की को जाल में फंसाने के लिए खुद को पुलिस आफिसर बताया। फिर धीरे-धीरे उसके करीब आने लगा। उसने खुद की पोस्टिंग गोरखपुर बताई। मीठी-मीठी बातों से उसने युवती का दिल जीत लिया और फिर उसे शादी का झांसा दिया। वह कई बार युवती को लखनऊ भी ले गया जहां शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी के लिए तैयार हो गया और विवाह की तारीख निकाली 25 फरवरी। इस दिन सुबह दूल्हे मियां ने फोन किया कि उसकी मां को दिल का दौरा पड़ा है जिससे बारात नहीं आ रही है। वह खुद ही आ रहा है। सजी-धजी कार से वह अकेला ही ड्राइव करके दुल्हन के घर पहुंच जहां बारातियों के स्वागत के लिए परिजन तैयार खड़े थे। दूल्हे को सामने आपकर परिजनों ने राहत की सांस ली। जब शगुन का मामला आया तो भाई मियां ने सोने के जेवर चढ़ाए। परिजनों में से ही एक सुनार के यहां काम करता था जिसने सोने को जांचा तो नकली निकला। इस बात को लेकर कुछ शंका हुई। दूल्हे मियां से नकली जेवर की बात की तो वह भिनक उठा और अजीबों-गरीब हरकर करने लगा। इस पर उसकी विग गिर गई तो पता चला दूल्हे मियां तो गंजे हैं। दुल्हन खुद सक-पका गई। फिर विवाद शुरू हो गया और किसी ने कहा इसका जेब चेक करो। फिर क्या था दूल्हे मियां का जेब चेक किया तो उसमें रखे आधार कार्ड ने सबकुछ उगल दिया कि दूल्हे मियां आर्यन प्रसाद नहीं बल्कि तबरेज आलम है। इसके बाद तो घरातियों ने दूल्हे मियां की जो पिटाई की कि वह तोते की तरह सबकुछ सच-सच बोलने लगा। बात पुलिस तक पहुंची तो उसने भी इंट्री मार ली। दूल्हे मियां को वह थाने ले गई जहां एफआईआर दर्ज कर ली गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page