कश्मीर में रूक नहीं रही टारगेट किलिंग…फिर एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

शोक संतप्त परिवार

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकवादी कभी घाटी के बाहर के मजदूरों को मारते हैं तो कभी कश्मीरी पंडितों पर हमले करते हैं। आज हमला शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर किया गया जिन्हें गोली लगने के तुरंत बाद ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घाटी में कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले जारी हैं। यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा है। शोपियां में पूरन कृष्ण पर हमला तब हुआ जब वे बाग में जा रहे थे। आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाई। गोलियां चलाकर आतंकवादी भाग गए। जैसे ही आतंकवादी मौके से गए लोग पूरन कृष्ण को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से कश्मीरी पंडितों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है सरकार हमें सुरक्षा नहीं दे पा रही है। सरकारी कर्मचारी तो पिछले चार महीनों से काम पर ही नहीं जा रहे हैं क्योंकि नौकरी पर जाने के दौरान कुछ कश्मीरी पंडितों की हत्या हो चुकी है। इधर, सरकार को लगातार दबाव है कि पंडित नौकरियों पर लौटे। कुछ कर्मचारियों का तो वेतन ही रोक दिया गया है ताकि वे अपनी नौकरी पर लौटे। पूरन कृष्ण की मौत पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला कायराना हरकत है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page