अब सालाना 7 लाख रुपये कमाने वालों को इनकम टैक्स से छूट

विहान हिंदुस्तान न्यूज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के दौरान इनकम टैक्स में एक बड़ी राहत दी है। इस राहत के तहत अब 7 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को टैक्स से छूट दी जाएगी। अभी तक यह छूट 5 लाख रुपये पर थी। इस टैक्स राहत का देश की बड़ी आबादी पर असर होगा।

नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी का यह अंतिम बजट है क्योंकि अगले साल यानी 2024 में पुन: लोकसभा के चुनाव होना है। इस बजट को काफी महत्व दिया जा रहा है क्योंकि इसी आधार पर सरकार पुन: चुनाव मैदान में उतरेगी। भाजपा ने भी अपनी तैयारियां कर ली है और उसने एक दिन पहले ही तय किया है कि बजट की विशेषताओं को भाजपा कार्यकर्ता गली-गली, मोहल्लों-मोहल्लों तक पहुंचाएगी। वित्त मंत्री ने पिछली बार दो तरह के टैक्स रखे थे यानी एक सामान्य था और दूसरा स्लैब वाला था। स्लैब पांच कैटेगरी के थे जिसमें ढाई लाख से ऊपर पर टैक्स शुरू होता था। वित्त मंत्री ने स्लैब वाली स्थिति अभी भी रखी है लेकिन इसकी सीमा 3 लाख रुपये कर दी है। 3 से 6 लाख रुपये कमाने वालों को 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 6 लाख से 9 लाख रुपये कमाने वालों को 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इसके अलावा 9 से 12 लाख कमाने वालों को 15 प्रतिशत जबकि 12 से 15 लाख रुपये कमाने वालों को 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 15 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा। एक बात गौर करने वाली है कि जिसने पिछली बार जो टैक्स व्यवस्था में हिस्सा लिया था वे इस बार बदल सकते हैं यानी 7 लाख रुपये वाले सामान्य टैक्स व्यवस्था में जा सकते हैं या फिर स्लैब वाले में ही रह सकते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page