टीचर ने मेटल के स्कैल से सिर पर इतना मारा कि 9 साल की बच्ची का दिमाग बाहर आ गया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

स्कूलों में कुछ टीचर्स द्वारा की जाने वाली हिंसा से भारत ही नहीं बल्कि विश्व का लगभग हर देश परेशान है। भारत में तो कई बार टीचर्स की अमानवीयता की तस्वीरे सामने आती रहती है लेकिन चीन की एक शिक्षक ने तो अती कर डाली। उसने 9 साल की बच्ची के सिर में मेटल के स्कैल से इतना मारा की बच्ची का दिमाग ही बाहर आ गया। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला है चीन के बोकाई मीक्सिहु प्राइमरी स्कूल का है। यहां सोऊ माउमिंग नाम के टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस टीचर पर आरोप है कि उसने 9 साल की बच्ची के सिर पर मेटल के स्कैल से इतना मारा कि बच्ची के सिर में 5 सेंटीमीटर का गहरा घाव हो गया। बात यही खत्म नहीं होती है। जब बच्ची की सेहत बिगड़ी तो उसे स्कूल के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई। स्थिति तब सामने आई जब बच्ची की सेहत ज्यादा बिगड़ी और उसे ​अन्य शिक्षक अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जब बच्ची को देखा तो ऑपरेशन की बात कही गई। हालांकि स्कूल से पहुंचे डॉक्टर का कहना था टांके लगाकर बच्ची को घर भेज दिया जाए लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का ही फैसला किया। बच्ची के सिर में कई जगह हड्डी टूटी नजर आई जिसका उपचार किया गया। यह घटना 6 सितंबर 2023 की बताई जा रही है।

भारत में भी 5 ​सितंबर को टीचर्स डे के दिन एक वाकिया हुआ था। यहां उत्तर प्रदेश में स्कूल की एक 17 वर्षीय छात्रा को टीचर की धमकी के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। बच्ची की गलती यह बताई जा रही है कि उसने टीचर्स डे के दिन टीचर्स द्वारा किया गया डांस अपने वाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया था। इसके बाद टीचर का फोन आया और उसे स्कूल से नाम काटने की धमकी दी जिससे छात्रा डर गई। छात्रा के परिजनों का कहना है भय के कारण बच्ची ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इसी तरह अगस्त में कानपुर में ही एक छात्रा के बैग से मोबाइल मिला था। स्कूल में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध था। स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा को सवा घंटे तक अपने ऑफिस के बाहर खड़ा रखा। इसके बाद छात्रा स्कूल की छत पर पहुंची और वहां से नीचे कूद गई। बच्ची द्वारा की गई आत्महत्या से परिजन काफी आहत हुए और प्राचार्य के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page