शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रदेशभर में रोष, संघ ने कहा धाराएं बढ़ाए पुलिस

कैमरे में कैद हुआ नकाबपोश बदमाश

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इस समय म.प्र. में परीक्षाओं का दौर चल रहा है और नकल माफिया लगातार सक्रिय है। उज्जैन के विधि महाविद्यालय में नकल करने से छात्रों को रोकने वाले सहायक प्राध्यापक ईश्वर नारायण शर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना से प्रदेशभर के शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है मारपीट करने वाले आरोपियों पर पुलिस को सख्त धाराएं लगाना चाहिए ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो।

उज्जैन के विधि महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक ईश्वर नारायण शर्मा ने कुछ छात्रों को नकल करने से रोका था। परीक्षा खत्म होने के बाद जब ईश्वर नारायण शर्मा घर जा रहे थे तभी रास्ते में तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की व धमकी दी। पुलिस ने मारपीट व धमकी को लेकर प्रकरण दर्ज किया है। इस बात से ​प्रदेशभर के शिक्षकों में इसलिए भी रोष है। शिक्षकों का कहना है मारपीट की घटना नकल रोकने के कारण हुई है जिससे पुलिस को अपराधियों पर मामूली धारा के तहत केस दर्ज करने के बजाय सख्त धाराएं लगाना चाहिए। इस बात को लेकर प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में सहायक प्राध्यापक ईश्वर नारायण शर्मा के साथ मारपीट होने की निंदा की गई है साथ ही आरोपियों पर कड़ी धराओं के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। संघ का कहना है मामूली धाराओं से आरोपियों को जमानत मिल जाएगी और वे इसे हल्के में लेंगे। ये लोग फिर किसी अन्य शिक्षक के साथ इस तरह की घटना को दोहराएंगे। सरकार यदि शिक्षकों की मुश्किलों को समझ सकती है तो उसे पुलिस के माध्यम से इन आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई कराना चाहिए ताकि अन्य लोग इस तरह की घटना को अंजाम न दें।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page