कल क्रिकेट डे : भारत जिम्बाब्वे से हारा और द. अफ्रीका-पाकिस्तान ने अपने-अपने मैच जीत लिए तो क्या…

विराट कोहली का आज जन्मदिन था जो उन्होंने टीम के साथ मनाया। ​उनके चेहरे पर केक लगाकर टीम साथियों ने बधाई दी।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

विश्व कप क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में कल यानी रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण हैं खासकर ग्रुप-2 के लिए। रविवार को ग्रुप-2 के देशों के लिए क्रिकेट डे होगा हालांकि ग्रुप-1 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले देशों की नजर भी रहेगी कि उनकी टीम के खिलाफ कौन खेलेगा।

भारत को कल जिम्बाब्वे से खेलना है तो वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरना है। दक्षिण अफ्रीका कल नीदरलैंड्स के खिलाफ मोर्चा संभालेगी। इस विश्वकप में काफी रोमांचक मुकाबले हुए हैं जिसमें कई उलटफेर भी शामिल है। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलना है। उसे जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना होगा क्योंकि इसी जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान को हराया है। पाकिस्तान को भी अपना मैच बांग्लादेश से खेलना है। इन दोनों देशों के बीच होने वाला मुकाबला भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जहां पाकिस्तान के मैच जीतने से सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार है वहीं बांग्लादेश भी इस जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच सकती है।

भारत ने अब तक तीन जीत व एक हार के साथ 6 अंक हासिल कर ग्रुप में टॉप पोजिशन बना रखी है। यदि वह जिम्बाब्वे से हारता है तो उसे अन्य टीमों के मैचों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है। भारत के बराबर अंक होने पर नेट रन से आगे का रास्ता तय होगा इसलिए भारत को मैच जीतना जरूरी है। मैच रद्द होने पर भी भारत को फायदा है क्योंकि वह 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा हालांकि यहां दक्षिण अफ्रीका के पुल में टॉप पर होने की संभावना बढ़ सकती है लेकिन यह नेट रन रेट तय करेगा और इसके लिए भी दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स से जीतना जरूरी होगा।

-पाकिस्तान ने अब तक खेले अपने चार मैचों में से दो जीत व दो हार के साथ 4 अंक हासिल किये हैं। पाकिस्तान यदि बांग्लादेश को हरा देती है और उधर द. अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार जाता है तो पाकिस्तान 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

-दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों दो जीत, एक हार व एक मैच रद्द होने पर पांच अंक कमाए है और वह ग्रुप में फिलहाल दूसरे नंबर पर है। नीदरलैंड्स से दक्षिण अफ्रीका की जीत वैसे तो तय मानी जा रही है लेकिन उलटफेर का कोई भरोसा नहीं है। यदि दक्षिण अफ्रीका मैच हार जाता है तो बात अलग है लेकिन जीतने पर वह 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। यदि मैच रद्द हो जाता है तो दक्षिण अफ्रीका को एक अंक मिलेंगे और वह 6 अंकों के साथ नेट रन रेट की दौड़ में शामिल हो सकता है।

-बांग्लादेश की स्थिति भी पाकिस्तान जैसी ही है और यही कारण है कि इन दोनों के बीच होने वाला मैच काफी रोचक हो सकता है। फिलहाल बांग्लादेश के 4 मैचों से 4 अंक है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हराना ही होगा। साथ ही बांग्लादेश को भारत व दक्षिण अफ्रीका की जीतों पर भी नजर दौड़ाना होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page