कश्मीर घाटी में 4 खूंखार आंतकवादियों की तलाश, गृह मंत्रालय ने 10-10 लाख रुपये का ईनाम रखा…दो पाकिस्तानी

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

कश्मीर घाटी में आतंकवाद को पूरी तरह से साफ करने के लिए गृह मंत्रालय पूरी शिद्दत से जुट गया है। अब यहां कुछेक आतंकवादी ही बचे है जिनका एनकाउंटर भी जल्द किये जाने की तैयारी है। ताजा मामले के अनुसार गृह मंत्रालय की हिट लिस्ट में चार आतंकवादी है जिसमें से दो पाकिस्तान से हैं। इनके लिए मंत्रालय ने 10-10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। जो भी इनकी जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने इस संबंध गृह मंत्रालय से जानकारी ली जिसकी मंत्रालय ने पुष्टि की है।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एक पोस्टर में इन चारों आतंकवादियों की जानकारी दी गई है। ये पोस्टर कश्मीर घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं ताकि लोग फोटो देखकर भी आतंकवादियों की पहचान कर सके हालांकि एक पाकिस्तानी आतंकवादी का फोटो फिलहाल उपलब्ध नहीं है। आतंकवादियों में बासित अहमद डार पिता लेट अब्दुल रशीद जिला कुलगाम, सज्जाद गुल पिता गुलाम अहमद निवासी श्रीनगर, सलीम रहमानी निवासी सिंध (पाकिस्तान) और सैफुल्लाह साजिद निवासी पंजाब (पाकिस्तान) के नाम है। ये सभी खूंखार आतंकवादियों की सूची में शामिल है। ये चारों ही लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए है। मंत्रालय ने पोस्टर में भी स्पष्ट किया है कि जो भी इन आतंकवादियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। गृह मंत्रालय ने बाकायदा फोन नंबर के साथ वाट्सएप व टेलीग्राम पर भी सूचना देने की सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रत्येक आतंकवादी पर 10 लाख रुपये का बड़ा ईनाम है। बताया जा रहा है ये आतंकवादी कश्मीर घाटी में ही छिपे हो सकते हैं।

ये है आतंकवादियों के नाम

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page