द केरल स्टोरी : हिंदू-ईसाई युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर भेज देते थे आईएसआईएस में….देखें 32 हजार लड़कियों के गायब होने की कहानी, ट्रेलर भी देखें

विहान हिंदुस्तान न्यूज

केरल के हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली शालिनी उन्नीकृष्णन नर्स बनकर मरीजो की सेवा करना चाहती थी लेकिन वह फंस गई एक जाल में। इस जाल में शालिनी को उलझाकर भेज दिया गया आतंकी संगठन आईएसआईएस के हवाले। वहशी आतंकियों के संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन चुकी शालिनी अब फातिमा है। फिलहाल वह अफगानिस्तान की जेल में बंद है। केरल से पिछले कुछ समय में हिंदू और ईसाई युवतियों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता रहा था और फिर आईएसआईएस के आतंकवादियों के समक्ष पेश कर दिया जाता रहा। केरल की ही करीब 32 हजार युवतियों की इस दास्तां को द केरल स्टोरी में दिखाया गया है जिसका ट्रेलर तो कल जारी हो गया लेकिन 5 मई को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में लगने का इंतजार है। कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है मुस्लिम युवतियां भी बहकावे में आकर आईएसआईएस में भर्ती हो गई जिनका भी वहीं हाल हुआ है जो हिंदू या ईसाई युवतियों का हुआ है। फिल्म में किन-किन बातों को दिखाया गया है यह तो तभी पता चलेगा जब पूरी फिल्म देखी जाएगी।

इस फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका पर्दे पर अदा शर्मा ने निभाई है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। अभी तक केरल से युवतियों के गायब होने की जानकारी तो आती रही है लेकिन यह पता नहीं चलता था कि उन्हें टारगेट करते हुए आईएसआईएस के आतंकवादियों के लिए यहां से भेजा जाता था। हिंदू और ईसाई युवतियों को मुस्लिम युवक या युवतियां बहकाकर अपने जाल में फंसा लेते थे। पहले तो इन्हें घर से भगाकर ले जाते थे और फिर इनका धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम कबूल कराते थे। बाद में इन्हें सीरिया या अफगानिस्तान भेजकर आईएसआईएस में भर्ती कराते देते थे। वहां आतंकवादी इनके साथ वहशी तरीके से पेश आते थे। आज भी कई हिंदू-ईसाई युवतियां आईएसआईएस के चुंगल में फंसी हुई है जिसमें से शालिनी उन्नीकृष्णन एक है। कई युवतियों ने तो रेगिस्तान में ही दम तोड़ दिया जहां उन्हें दफना दिया गया। शालिनी से भारतीय अधिकारियों ने जब सवाल किए तो उन्होंने बताया कि वे कैसे आईएसआईएस में पहुंची। यही नहीं शालिनी ने कई अन्य युवतियों के बारे में भी बताया जिनसे उनकी मुलाकात देश के बाहर आईएसआईएस के कैंप में हुई। फिल्म का जो ट्रेलर जारी किया गया है उसे काफी सराहा जा रहा है हालांकि फिल्म जब सिनेमाघरों में लगेगी तब इसके बारे में सही स्थिति पता चलेगी। ट्रेलर देखने वाले कई लोग यह कह रहे हैं कि द केरल स्टोरी द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page