तुलसी ने की इंदौर से अमृतसर व पुणे की फ्लाइट शुरू करने की मांग


विहान हिंदुस्तान न्यूज
देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके खास समर्थक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने एक मांग की है। यह मांग है इंदौर के सिख भाईयों के लिए अमृतसर तक की फ्लाइट सुविधा। इसके अलावा पुणे भी कई लोग आते-जाते हैं जिससे इंदौर-पुणे की फ्लाइट भी शुरू की जाए।
आज जबलपुर में जबलपुर-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया व प्रदेश के मंत्री सिलावट उपस्थित हुए। सिलावट ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मांग करते हुए कहा कि इंदौर में सिख समुदाय के काफी लोग निवास करते हैं। ये सभी व अन्य कई लोग अमृतसर साहब के दर्शन के लिए जाते हैं। इन्हें यदि फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी तो इनके आने-जाने में समय बचेगा। इसके अलावा पुणे में हमारे कई छात्र पढ़ते हैं और कई इंदौरवासी वहां नौकरी भी करते हैं जिससे इन्हें भी फ्लाइट की आवश्यकता है। यदि नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ये दोनों फ्लाइट शुरू करवा देंगे तो इंदौर के काफी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page