पराग अग्रवाल को सामने रख पाकिस्तानियों ने देखा आईना, सुषमा स्वराज का भाषण भी हो रहा वायरल


विहान हिंदुस्तान न्यूज
ट्विटर की कमान पराग अग्रवाल के पास, गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ़्ट सत्या नडेला के पास, आईबीएम की कमान अरविंद कृष्णा के हाथों में, एडोब शांतनु नारायण के पास, क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी VMWare रंगराजन रघुराम के पास, आनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म vimeo की कमान अंजली सूद के हाथों में, गूगल क्लाउड के प्रमुख थॉमस कूरियन, नेटऐप के मालिक जॉर्ज कुरियन और पालो अल्टो नेटवर्क्स की कमान निकेश अरोड़ा के पास है। अब इंतजार है कि कोई भारतीय फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग की जगह लेगा।
यह ट्वीट किया है पाकिस्तान के नागरिक उमर सैफ ने। उमर सैफ ने दो ट्वीट में ये बात कही लेकिन वे यहीं नहीं रूके। सैफ ने अगले ट्वीट में कहा है दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के भारतीय सीईओ आईआईटी से पढ़े हैं। कई पाकिस्तानी पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान में आईआईटी की तरह कोई सरकारी टेक यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है? दरअसल, हमारे यहां हैं लेकिन ओछी राजनीति और अक्षमता हावी हो गई। इस तरह के संस्थान राष्ट्रीय संपत्ति बन सकते हैं और हमें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में मदद करेंगे। ऐसा नहीं है कि उमर सैफ ही अकेले व्यक्ति हैं जो भारत की प्रशंसा कर रहे हैं और पाकिस्तान में चल रही गंदी राजनीति पर अंगुली उठा रहे हैं। पराग अग्रवाल के हाथों ट्वीटर की कमान आने से कुछ पाकिस्तानी अपने देशवासियों को आईना दिखा रहे हैं। यहां भारत की पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का एक भाषण भी काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने भारतीय संसद में दिया था। सुषमा स्वराज के इस भाषण का वीडियो क्लिप पाकिस्तानी ट्विटर यूजर सुहैल नूर खान ने ट्वीट किया है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, भारत और पाकिस्तान में यही अतंर है। भारत में जन्मे पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बने हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है। तालिबान ने आतंकवाद की ट्रेनिंग पाकिस्तान में ली और अफगानिस्तान में शासक बन गया। इस भाषण में सुषमा स्वराज ने कहा था भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने घरेलू विकास को कभी थमने नहीं दिया। 70 वर्ष के दौरान अनेक दलों की सरकारें आईं लेकिन हर सरकार ने विकास की गति को जारी रखा। सभापति जी, हमने आईआईटी बनाए, हमने आईआईएम बनाए, हमने एम्स जैसे अस्पताल बनाए, हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनाए। पर पाकिस्तान वालों, आपने क्या बनाया? आपने हिज्बुल मुजाहिदीन, हक्कानी नेटवर्क, जैश-ए-मोहम्मद बनाया और लश्कर-ए-तैयबा बनाया। हमने स्कॉलर, सांइटिस्ट और डॉक्टर पैदा किए और आपने जिहादी पैदा किए।
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में एक-दो लोगों ने ही भारत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति का जिक्र किया है बल्कि ढेरों ट्वीट इस संबंध में हो रहे हैं। मुबाशिर नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने एक तरफ भारत के चर्चित सीईओ की तस्वीर लगाई है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के कुख्यात आतंकवादियों की। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मुबाशिर ने लिखा है.. भारत बनाम पाकिस्तान। वहीं पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार वसीम अब्बासी ने आइरिश-अमेरिकी वित्तीय सेवा और सॉफ़्टवेयर कंपनी स्ट्राइप से सीईओ पैट्रिक कोलिसन के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया वाले एलन मस्क के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, एडोब, आईबीएम, पालो अल्टो नेटवर्क्स और अब ट्विटर भारतीयों के हाथों में। अदनान सिद्दीकी नाम के एक ट्वीटर यूजर्स ने लिखा है एक तरफ भारत है, जो दुनिया को अपना बेस्ट ब्रेन दे रहा है और अपनी पहचान बना रहा है और दूसरी तरफ हम हैं। पाकिस्तान के ही अली अजहर नाम के एक और ट्विटर यूजर ने सत्या नडेला, सुंदर पिचाई और पराग अग्रवाल की तस्वीर लगाई है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की कुछ तस्वीरें। इस कोलाज को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कैप्शन दिया है- दुश्मन और अपुन।
पाकिस्तान के हमजा बलोच ने भी भारतीय सीईओ के नाम लिखते हुए लिखा है- ये भारत ने दिए और हमने?

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page