यूक्रेन ने पाकिस्तान से मिले राकेटों को घटिया बताया, रूस की नाराजगी से बचने के लिए पाकिस्तान ने मारा पलटा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान की उस समय किरकिरी हो गई जब रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन ने इस बात का खुलासा कर दिया कि पाकिस्तान से उसे मिले राकेटों की क्वालिटी घटिया है। इससे एक तरफ तो यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार देने में मदद की वहीं दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पाकिस्तान के हथियारों की क्वालिटी कितनी निम्न स्तर की है। अब रूस की नाराजगी से बचने के लिए पाकिस्तान इस बात का खंडन कर रहा है कि उसने यूक्रेन को हथियार नहीं दिए।

यूक्रेन के एक सैनिक कमांडर ने पाकिस्तान से मिले हथियारों की गुणवत्ता को घटिया करार दिया है। असल में यूक्रेन को चेक गणराज्य, रोमानिया और पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं क्योंकि यूक्रेन के पास अब खुद के हथियार खत्म हो गए हैं। यूक्रेन की सेना की 17वीं टैंक ब्रिगेड के कमांडर वोलोदिमीर ने दावा किया है कि यूक्रेन के हथियार अब खत्म हो गए हैं और उन्हें दूसरे देशों से हथियार लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान से मिले राकेट को घटिया करार दिया है। उनका कहना है पाकिस्तान के राकेट गुणवत्ता में खरे नहीं उतर रहे हैं। पाकिस्तान ने यूक्रेन के इस दावे को लेकर नाराजगी जताई है। हालांकि पाकिस्तान तो यह मानने को ही तैयार नहीं है कि उसने यूक्रेन को हथियार दिए हैं। वह तो कह रहा है रूस और यूक्रेन की जंग में पाकिस्तान तटस्थ है। यदि पुराने संबंधों को देखा जाए तो यूक्रेन और पाकिस्तान के संबंध बेहतर रहे हैं। यूक्रेन ने पाकिस्तान को अपने टैंक भी दिए हैं जिसपर भारत ने नाराजगी जताई थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page