ऑडियो वायरल : बेटा उमर मुझे जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं… पापा आपके लिए सऊदी से जमजम व खजूर लाएं हैं, अल्लाह हमें हज कराएंगे

मुख्तार और उसका बेटा उमर (फाइल फोटो)

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कल कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। उसकी मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि मुख्तार ने खुद उन्हें फोन पर बताया था कि उन्हें जहर दे दिया गया है जबकि जेल प्रशासन हार्टअटैक मौत का कारण बता रहा है। इस बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्तार अंसारी, उनके बेटे उमर अंसारी और बेटे अब्बास की पत्नी निखत की आवाज बताई जा रही है। यह तो जांच में ही सामने आएगा कि ऑडियो कितना सही है और मुख्तार की फोन पर बात जेल से किसने कराई। ऑडियो के अंश कुछ इस प्रकार है:-

मुख्तार – हैलो मेरी जान

निखत – अल्लाह का शुक्र है पापा आपकी आवाज सुनना नसीब हो रही है। आप ठीक हैं न, आपकी आवाज बहुत कम आ रही है..रुकिए उमर लाइन पर है

उमर – हैलो

मुख्तार – हैलो बाबू

उमर – जी पापा, अस्सलाम वालेकुम, आप ठीक हैं

मुख्तार – हां बाबू ठीक हैं

उमर – बस अल्लाह ने बचा लिया पापा, आप हिम्मत रखिये सब ठीक होगा। रमजान का पाक महीने हमकों पूरी उम्मीद है। आप कुछ बोलिए पापा, जो कुछ कहना है पापा आप बोलिए फटफट

मुख्तार – 18 तारीख के बाद से पाक ही नहीं है। रोजा ही नहीं है, ना एक वक्त की नमाज

उमर- जी

मुख्तार – हम बेहोश टाइप हो जा रहे हैं

उमर – हां पापा बिल्कुल बहुत कमजोर हो गए हैं आप, हमने वीडियो में देखा जब आप डिस्चार्ज हुए, न्यूज वाले दिखा रहे थे। पापा हम कोर्ट में ही हैं। मुलाकात की इजाजत करवा रहे हैं। अलीबाग वाली अदालत में है। मऊ से भी दरोगा अंकल करवा रहे हैं। अगर परमिशन आज होकर नकल मिल जाएगी तो कल हम मिलने आएंगे। हम और भाभी दोनों लोग आएंगे।

मुख्तार – हां बाबू, अगर अल्लाह जिंदा रखे हो तो रूह रहेगी और नहीं तो बॉडी चली जाएगी

उमर – बिल्कुल रहेगी पापा, अभी तो अल्लाह ताला हमको हज कराएंगे। आप बिल्कुल हिम्मत से रहिए। आप से ज्यादा हिम्मत किसके पास है पापा। हमें पता है कि आप बहुत हिम्मत से हैं। कोई और रहता तो अब तक मर गया होता। पापा आप बहुत हिम्मत से हैं।

मुख्तार – हां…देखों बॉडी तो ठीक नहीं हो पा रही है। व्हीलचेयर के बिना खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

उमर – जी पापा, हमने आपकी रिपोर्ट तलब कराने के लिए भी एप्लीकेशन डलवाया है, यहां कोर्ट में पापा। सब जल्दी ठीक हो जाएगा पापा। आप पेशी पर कोशिश किया किजिए कि सब बात जज साहब से कहिए। पापा हर जगह

मुख्तार – कहां नहीं कही…आज आएथे ना, तो चढाए थे ना..तो बेहोश हो गए

उमर  – पापा वॉशरूम हो रहा है कि नहीं, लूज मोशन हो रहा है या एकदम हो ही नहीं रहा है

मुख्तार – नहीं, नहीं…दस दिन से ना मोशन हुआ न ही कुछ हुआ

उमर – जल्दी सही हो जाएंगे पापा, हम लोग पढ़ के आपको जमजम और खजूर भेजेंगे या हम आएंगे तो लेकर आएंगे आपके लिए। जमजम लेके आए हैं सऊदी से, जमजम और खजूर लेकर आएंगे आपके लिए।

मुख्तार – पांच दिन (इस दौरान आवाज खराब हो जाती है)

उमर – जी पापा जल्दी कर रहे हैं, भैया से भी इस पर बात हुई थी। इसी पर 15-20 मिनट यहां से बात कराए मेरी भी

मुख्तार – क्या (फिर से आवाज खराब)

उमर – हम आए हैं कचहरी में, वीडियों कांफ्रेंसिंग से बात हुई है भैया से, वो ठीक हैं, बस आपके लिए ही परेशान हैं। भाभी मिलकर उससे आज आई हैं।

मुख्तार – बस वहीं (फिर आवाज खराब)

उमर – जी पापा, आप हिम्मत रखिए, हम लोग जल्दी मिलने आएंगे। मुख्तार – अभी इस लायक बॉडी नहीं है, हम बोल पाएं, जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page