डीआईजी ने छुट्टी नहीं दी तो एसपी ने फंदा लगा लिया, टीआई बोले मैं देता हूं छुट्टी

पुलिस विभाग में भी अजीबों-गरीब दृश्य देखने को मिलते हैं। एक मामला कुछ सालों पहले खरगोन जिले का है। यहां के एसपी और डीआईजी की आपस में बनती नहीं थी। आए दिन एसपी परेशान भाव में अपने आफिस में बैठे रहते थे। डीआईजी के एक मुंह लगे टीआई साहब भी थे जिनकी बात डीआईजी अक्सर मानते थे। एसपी साहब को यह पता था कि टीआई साहब की ऊपर तगड़ी सेटिंग हैं। एक मर्तबा एसपी साहब किसी बात से डीआईजी साहब से बड़े परेशान हो गए। गुस्साएं एसपी ने डीआईजी से एक सप्ताह की छुट्टी मांग ली। डीआईजी भी तैश में थे जिन्होंने छुट्टी के लिए मना कर दिया। अब एसपी साहब का पारा इतना बढ़ गया कि वे तुरत-फुरत अपने आफिस में आए और टेबल पर चढ़कर पंखे पर रस्सी डालने लगे। एक कर्मचारी ने जब यह देखा तो उसने टीआई साहब को बताया। टीआई साहब जब तक एसपी साहब के यहां पहुंचते तब तक एसपी साहब का फंदा बंध चुका था और रस्सी भी गले तक आ गई थी। अब टीआई साहब दरवाजे से एसपी साहब से फांसी का कारण पूछ रहे हैं तो एसपी साहब भी जवाब में कह रहे हैं तुम्हारे डीआईजी मुझे छुट्टी नहीं दे रहे हैं इसलिए अब मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं, बोल देना डीआईजी साहब को आपके कारण गया। यह बात सुनकर टीआई साहब बोले अरे ऐसे कैसे छुट्टी नहीं मिलेगी, मैं देता हूं आपको छुट्टी। एसपी साहब को टीआई पर इतना विश्वास था कि वे रूक गए। तब तक टीआई साहब अंदर आए और एसपी साहब को जैसे-तैसे नीचे उतारा। खास बात यह है कि डीआईजी ने तुरंत ही एसपी साहब की छुट्टी स्वीकृत भी कर दी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page