कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन से मरने वालों में 90 प्रतिशत ने नहीं ली थी वैक्सीन

विहान हिंदुस्तान न्यूज.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की स्टडी के मुताबिक ओमिक्रॉन की चपेट में आकर मरने वालों में से 90 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी। कोरोना की ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण के रूप में आई तीसरी लहर अब कमजोर होती दिख रही है। इसको लेकर आईसीएमआर ने अध्ययन किया है, जिसकी मानें तो ओमिक्रॉन की चपेट में आए और इनमें से 10 लोगों की मौत हुई तो उनमें से 9 लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली थी। तीसरी लहर ज्यादा घातक इसलिए नहीं रही कि काफी लोगों ने वैक्सीन की डोज लगा रखी है, लेकिन जिन्होंने इसकी डोज नहीं ली थी, उनके लिए ओमिक्रॉन भी भारी पड़ा।
आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव का कहना है, दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुए लोगों की मृत्यु दर 10% थी, जबकि वैक्सीन नहीं लेने वालों में मृत्यु दर 22 प्रतिशत रही। डॉ. भार्गव ने कहा, उन लोगों की जान जाने का खतरा है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है। जिनकी ओमिक्रॉन से जान गई, उनमें ज्यादातर लोग ऐसे थे, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रहे, या फिर वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई थी। आईसीएमआर की नेशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री ऑफ कोविड-19 की स्टडी में सामने आई है। इस स्टडी के लिए अलग-अलग समय का डेटा लिया गया। डॉ. भार्गव ने बताया कि एक अवधि 15 नवंबर से 15 दिसंबर की थी, जिसमें डेल्टा वैरिएंट डोमिनेंट था और दूसरी अवधि 16 दिसंबर से 17 जनवरी थी, जिसमें ओमिक्रॉन हावी रहा।
डॉ. भार्गव ने बताया कि पिछली लहरों की तुलना में इस लहर में युवा आबादी ज्यादा संक्रमित हुई। उन्होंने बताया कि लहर में संक्रमितों की औसत आयु 44 साल रही, जबकि पिछली लहरों में औसत आयु 55 साल रही। देश के 1,520 अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर की गई स्टडी में सामने आया कि इस लहर में को-मोर्बिडिटी वाले मरीज ज्यादा थे। डॉ. भार्गव ने बताया कि इस लहर में जितने युवा संक्रमित हुए थे, उनमें से 46 प्रतिशत को कोई गंभीर बीमारी थी। इस बार मरीजों की संख्या ज्यादा रही, लेकिन दवाओं का इस्तेमाल कम हुआ। इस बार मरीजों को सबसे ज्यादा समस्या गले में खराश की रही।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page