वरुण धवन और कृति सेनन ने की इंदौर में स्वच्छता की तारीफ

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर की स्वच्छता की तारीफ देश-विदेश में होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर के लोगों व यहां के सफाईकर्मियों द्वारा की जाने वाली मेहनत के कायल हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के लोगों को संबोधित करते हुए इंदौर आने का आमंत्रण भी दिया था। अब फिल्म अभिनेता वरुण धवन व अभिनेत्री कृति सेनन ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की है। दोनों फिल्म स्टार्स ने मुंबई के लोगों से भी अपील की है कि वे मुंबई को भी इंदौर की तरह स्वच्छ बनाए।

भारत सरकार के स्वच्छता अवार्ड को लगातार छह बार जीतने वाले इंदौर में साफ-सफाई को लेकर तारीफों का अंबार लग गया है। कल फिल्म अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन इंदौर आए थे। इन्होंने जब इंदौर को घूमा तो ये भी यहां की सफाई देखकर चकित रह गए। कार में बैठकर वरुण का दिल वीडियो बनाकर इंदौर के लोगों को बधाई देने का हुआ। उन्होंने वीडियो बनाया और इंदौर के साफ-स्वच्छ होने को लेकर बधाई दी। कृति ने कहा मुंबई भी इसी तरह से साफ-स्वच्छ होना चाहिए।

यह इंदौर की जनता का जज्बा है, हरियाली भी कर चुके हैं

साफ-सफाई को लेकर जिस तरह से इंदौर की जनता व सफाईकर्मियों ने जज्बा दिखाया है वह किसी से छुपा नहीं है। ऐसा नहीं है कि इंदौर की जनता ने सिर्फ साफ-सफाई को लेकर ही यह जज्बा दिखाया था बल्कि हरियाली को लेकर भी ये अपना दम दिखा चुके हैं। 2002 से 2010-11 तक इंदौर शहर व आसपास काफी पेड़ काटे गए थे। शहर में सड़को के निर्माण को लेकर ये पे़ड़ काटे गए थे तो आसपास जंगलों में अवैध कटाई का दौर काफी जोरो पर था। शहर की मीडिया ने जब जंगलों की कटाई का मुद्दा उठाया तब इसपर सख्ती हुई। शहर में स़ड़कों के निर्माण को लेकर जो पेड़ काटे जाना थे उनके स्थान पर संबंधित निर्माण एजेंसी को एक पड़े के बदले दो पेड़ लगाने थे। इंदौर की जनता ने यह सारी जिम्मेदारी ली और शहर से लेकर गांव तक में जाकर पेड़ लगाए। उस समय इंदौर टॉप-10 की पाल्यूटेड शहरों की सूची में था जो पेड़ों के लगने के बाद इससे उबर सका।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page